Neem Karoli Baba 5 things: नीम करौली बाबा महान संतों में से एक माने जाते हैं. बड़ी सी बड़ी हस्तियां हो या फिर आम इंसान लोग इन्हें फॉलो करते हैं. इनकी बातों को फॉलो कर जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती है. यदि व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन से दरिद्रता और कष्ट दूर हो तो उनकी इन बातों को जरूर फॉलो करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीम करौली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक माने जाते हैं. इनके भक्तों की बात करें तो केवल देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने से लोग उनके धाम पहुंचते हैं. भक्तों का मानना है कि नीम करौली बाबा भगवान हनुमान के ही अवतार हैं. जो भी उनके पास साफ और पवित्र मन से मुराद मांगता है वह अवश्य पूरी करते हैं.


Tulsi Plant: सूख गया है तुलसी का पौधा? जानें ऐसे में क्या करें
 


कैंची धाम के नीम करौली बाबा के विचार लोगों को काफी प्रभावित कर रहे हैं. यदि व्यक्ति को जीवन में काफी लंबे समय से दरिद्रता और कष्ट का सामना करना पड़ रहा है तो उसे बाबा के इन पांच विचारों को जरूर फॉलो करना चाहिए.


विनाश का कारण बनता है अहंकार


नीम करौली बाबा के विचारों का अनुसरण करते हुए इस बात का ध्यान रखं कि कभी भी व्यक्ति को अपने अंदर किसी चीज के पाने का अहंकार नहीं पालना चाहिए. उनका मानना है कि सब कुछ भगवान करने वाला होता है. इसलिए खुद उस चीज का श्रेय लेकर अपने अंदर अहंकार न पाले.


भगवान की प्राप्ति का बनाएं लक्ष्य


नीम करौली बाबा अपने अगले विचार में कहते हैं कि व्यक्ति को जीवन में भगवान प्राप्ति का लक्ष्य बना कर उसी पर केवल चलना चाहिए. यदि रास्ते में कोई कठीनाई आए भी तो रूके नहीं बढ़ते चले क्योंकि भगवान आपके रास्ते को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा साथ रहेंगे.


Shukra Gochar 2024: 4 दिन बाद सिंह, तुला समेत इन राशि वालों की होगी चांदी, दोनों हाथों से बटोरेंगे पैसा!
 


सांसारिक दुनिया का मोह त्यागे


नीम करौली बाबा का मानना है कि व्यक्ति को जीवन में सांसारिक दुनिया का मोह नहीं रखना चाहिए. ऐसे लोगों के आसपास रहने से उनसे लगाव हो जाता है, जो संतों के रास्ते का बाधा बन सकती है.


मन में दया का भाव रखें


नीम करौली बाबा का कहना है कि व्यक्ति को हमेशा मन में दया और चिंता का भाव रखना चाहिए. साथ ही हमेशा जरूरतमंदों की मदद अवश्य करनी चाहिए, ऐसा करने से भगवान खुश रहते हैं.


ईश्वर का करें ध्यान


नीम करौली बाबा के विचारों पर चलने के लिए दिन में कुछ समय ईश्वर के ध्यान के लिए निकालना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी नहीं रहेगी.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)