New Year 2023 One Rupee Coin Totke: वर्ष 2022 अब अपने ढलान पर है और कुछ ही दिनों में नव वर्ष 2023 दस्तक दे देगा. सभी लोगों को उम्मीद है कि नया साल उनके लिए खुशियां और नई आशाएं लेकर आएगा. आज हम आपको 1 रुपये से जुड़ा जादुई टोटका बताते हैं, जिसके इस्तेमाल से आप आने वाले साल को अपने लिए भाग्यशाली बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि वह टोटका क्या है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमेशा पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब 


अगर खूब मेहनत के बाद भी आपकी जेब महीना शुरू होते ही खाली हो जाती है तो आप 1 रुपये के सिक्के का उपाय (New Year 2023 One Rupee Coin Totke) कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने पर्स या जेब में 1 रुपये का सिक्का और मोरपंख रखें. ऐसा करने से आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा और आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. 


पुरानी बीमारी से मिल जाएगी मुक्ति 


जिन परिवार में कोई व्यक्ति लंबे वक्त से बीमार चल रहा हो, वे भी एक इस चमत्कारिक उपाय को आजमा सकते हैं. इसके लिए आप मरीज के सिरहाने पर एक कटोरी में 1 रुपये का सिक्का (New Year 2023 One Rupee Coin Totke) और सेंधा नमक रख दें. इसके बाद उसकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो जाएगा. 


नौकरी-कारोबार की परेशानी होगी दूर


अगर आपको नौकरी-कारोबार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आपके लिए एक रुपये के सिक्के से जुड़ा टोटका (New Year 2023 One Rupee Coin Totke) बहुत काम आएगा. इसके लिए आप एक मुट्ठी में थोड़े से चावल और 1 रुपये का सिक्का लेकर किसी मंदिर में जाकर प्रार्थना करें. इसके बाद भगवान के सामने अपनी परेशानी बताकर उसे दूर करने की प्रार्थना करें. फिर वे चावल और सिक्का किसी गरीब को दान कर दें. ऐसा करने से आपकी परेशानी धीरे-धीरे दूर होने लगती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें