Happy New Year 2024: हर व्यक्ति की इछ्छा होती है कि उसके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे. इसके लिए वे दिन-रात खूब कड़ी मेहनत करता है लेकिन कई बार व्यक्ति को किस्मत का साथ नहीं मिल पाता. लेकिन अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है, तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे नियमों के बारे में बताया गया है, जो व्यक्ति को धन-दौलत से फुल रखते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल के पहले दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए कई छोटे-छोटे उपायों को जिक्र किया गया है. मान्यता है कि जो व्यक्ति पूरी सच्ची श्रद्धा के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करता है उसे जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती. धन की कमी दूर करने के लिए शास्त्रों में कई उपायों के बारे में बताया गया है, जो घर में सुख-समृद्धि लाते हैं और व्यक्ति को सभी भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. जानें नए साल के पहले दिन घर में किन 3 जगहों पर दीया जलाना लाभ पहुंचाता है. 


घर में इन 3 जगहों पर जला लें दीया 


घर के मंदिर में जलाएं दीया


हिंदू धर्म में नियमित पूजा-पाठ पर खास जोर दिया गया है. देवी-देवताओं को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए घर के मंदिर में सुबह-शाम दीपक जलाए जाने की परंपरा है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में घर की महिलाएं नियमित रूप से तुलसी के पास घी का दीपक जलाती हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत मां लक्ष्मी और तुलसी के पास दीपक जला कर करें.    


घर के आस-पास के मंदिरों में 


घर के आसपास के मंदिर यानी देव स्थान में भी देवीताओ का वास होता है. ऐसे में नए साल की शुरुआत सुबह-शाम किसी मंदिर में एक दीया जलाकर करें. ऐसा करने से साल की शुभ शुरुआत होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इससे घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.  


कुल देवी-देवता के सामने जलाएं दीपक 


नए साल के पहले दिन कुल के देवी-देवताओं के निमित्त घर में एक दीया जलाना चाहिए. कहते हैं कि कुल के देवी-देवता के निमित्त दीया जलाने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है.  


इस तरह जलाएं दीया


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप पूजा के दौरान घी का दीया जला रहे हैं, तो इसे हमेशा अपनी बाईं ओर रखना चाहिए. वहीं, तेल का दीया बाईं ओर रखा जाता है. दीया या दीपक जलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके नीचे कुछ अक्षत अवश्य रखें. साथ ही, दीपक जलाते समय ‘शुभम् करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्, शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते’ इस मंत्र को बोलना शुभ माना गया है. 


इसे कहते हैं असली हैप्‍पी न्‍यू ईयर! पहले दिन से ही बढ़ेगा इन लोगों का बैंक-बैलेंस
 


New Year 2024: नए साल में पलट सकती है किस्मत, बस मुख्य द्वार पर शाम के समय कर लें ये काम
 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)