Sawan Purnima 2023: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत महत्व दिया गया है. पूर्णिमा तिथि के दिन भगवान विष्‍णु, माता लक्ष्‍मी और चंद्र देव की पूजा की जाती है. आज सावन पूर्णिमा है. इसे सावन अधिक पूर्णिमा कहा जा रहा है क्‍योंकि इस समय अधिकमास चल रहा है. इस बार सावन महीने में अधिकमास पड़ा है इस कारण सावन 59 दिन का है. 2 महीने का सावन होने के कारण इस साल 2 सावन पूर्णिमा और 2 सावन अमावस्‍या पड़ रही हैं. आज 1 अगस्‍त 2023 को सावन की पहली पूर्णिमा है. सावन में अधिकमास पड़ने का संयोग 19 साल बाद बना है और इसे बेहद शुभ माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज गलती से भी ना करें ये काम 


सावन अधिक पूर्णिमा का संयोग वर्षों बाद बना है इसके साथ-साथ आज प्रीति योग, आयुष्‍मान योग और लक्ष्‍मी नारायण योग जैसे कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. इस कारण आज सावन पूर्णिमा का महत्‍व कई गुना बढ़ गया है. ऐसे में आज कुछ गलतियां ना करें, सावन पूर्णिमा के दिन की गईं ये गलतियां देवी-देवताओं को नाराज कर देंगी और जीवन कष्‍टों से भर सकता है. वहीं मां लक्ष्‍मी की नाराजगी आपको कंगाल कर सकती है. 


- आज सावन पूर्णिमा के दिन तामसिक भोजन ना करें. आज प्याज, लहसुन, नॉनवेज, शरीर आदि चीजों का सेवन करना बिल्‍कुल ना करें, वरना भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी नाराज हो सकते हैं. 


- सावन पूर्णिमा के दिन तुलसी के पत्‍ते ना तोड़ें, बल्कि तुलसी के पत्‍ते छुएं ही नहीं. तुलसी मां लक्ष्‍मी का रूप है, पूर्णिमा के दिन तुलसी के पत्‍ते तोड़ना मां लक्ष्‍मी और भगवान विष्‍णु को नाराज कर देता है. 


- सावन पूर्णिमा के दिन काले कपड़े नहीं पहनें. इस दिन सफेद कपड़े या पीले कपड़े पहनना शुभ होता है. 


- सावन पूर्णिमा के दिन किसी जरूरतमंद को खाली हाथ ना लौटाएं, बल्कि इस दिन स्‍नान-दान करें. पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्‍नान करें, यदि ऐसा संभव ना हो तो घर में ही नहाने के पानी में पवित्र नदी का जल मिलाकर स्‍नान करें. साथ ही किसी जरूरतमंद को दान जरूर दें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)