Palmistry: उंगलियों के बीच ऐसा गैप देता है दुर्भाग्य का संकेत! झेलनी पड़ती हैं ऐसी परेशानियां
Gap Between Fingers in Palmistry: हाथ की रेखाएं, आकृतियां, तिल, निशान के अलावा हथेली-उंगलियों आदि की बनावट भी भविष्य पर बड़ा असर डालती है. यहां तक कि हाथ की उंगलियों के बीच का गैप भी भविष्य से जुड़े बड़े राज खोलता है.
Space Between Fingers Meaning: हस्तरेखा में हथेली से जुड़ी हर चीज के बारे में बताया गया है. इससे जातक के भविष्य और उसकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. इसमें हथेली की बनावट, उंगलियों की बनावट से लेकर उंगलियों के बीच के अंतर और नाखून तक का आकार-प्रकार शामिल है. यानी कि हस्तरेखा के अनुसार हाथ की उंगलियों के बीच के अंतर से भी व्यक्ति के भाग्य के बारे में पता चल सकता है. यदि उंगलियों के बीच का अंतर सामान्य है तो कोई बात नहीं लेकिन जरूरत से ज्यादा अंतर कई गंभीर संकेत देता है.
उंगलियों के बीच के अंतर से जानें भविष्य
- जिन लोगों के हाथ में सबसे छोटी उंगली (Little Finger) और रिंग फिंगर (Ring Finger) के बीच जरूरत से ज्यादा गैप हो तो ऐसे लोगों का बुढ़ापा मुश्किलों में गुजरने की आशंका होती है. ये लोग अपने जीवन के आखिरी समय में काफी कष्ट उठाते हैं.
- जिन लोगों के हाथ की सबसे बड़ी उंगली (Mid Finger) और तर्जनी (Index Finger) के बीच असामान्य गैप हो तो ऐसे लोगों का बचपन मुश्किल में बीतता है. इन लोगों को जीवन के शुरुआती सालों में आर्थिक कष्ट झेलने पड़ते हैं. हालांकि साल गुजरने के बाद इन जीवन ट्रैक पर आने लगता है.
- अगर मध्यमा (Middle Finger ) और अनामिका उंगली (Index Finger) के बीच सामान्य ज्यादा गैप हो तो ऐसे लोगों का अधिकांश जीवन पैसों की तंगी के बीच गुजरता है. इन लोगों को कड़े संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती है.
- यदि अनामिका उंगली एकदम सीधी और लंबी हो तो जातक पैसों के मामले में लकी होता है. वह खूब धन-दौलत कमाता है.
- हस्तरेखा के अनुसार उंगलियों के बीच ज्यादा गैप न होना ही अच्छा होता है. जिन लोगों के साथ ऐसा हो उनका जीवन सारी सुख-सुविधाओं के बीच बीतता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर