Palmistry: हथेली की `धन रेखा` बताती है कितना पैसा होगा आपके पास! ये है चेक करने का तरीका
Palmistry in Hindi: हस्तरेखा शास्त्र में मनी लाइन या धन रेखा के बारे में भी बताया या है. धन रेखा बताती है कि व्यक्ति अमीर बनेगा या नहीं या उसके हाथ आया पैसा भी निकल जाएगा.
Money Line in Hand: हथेली की रेखाएं पैसा, संपत्ति, करियर, शादी-विवाह, संतान, सेहत आदि के बारे में अहम जानकारियां देती हैं. सभी लोगों के मन में यह जानने की जिज्ञासा होती है कि उनके पास कितना पैसा होगा. वे अमीर बनेंगे या नही. इस बात का पता हथेली में मौजूद धन रेखा या मनी लाइन से लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं धन रेखा से आर्थिक स्थिति का पता कैसे लगाते हैं.
धन रेखा से जानें अमीर बनेंगे या नहीं
धन रेखा हाथ में सबसे छोटी उंगली के नीचे से शुरू होती है और नीचे की ओर जाती है. यह रेखा बताती है कि व्यक्ति के पास कितना पैसा होगा. छोटी उंगली के नीचे बुध पर्वत होता है और आमतौर पर यहीं से धन रेखा निकलती है.
- जरूरी नहीं है कि सभी लोगों के हाथ में धन रेखा हो. जिन लोगों के हाथ में धन रेखा होती है वो लकी होते हैं. यदि धन रेखा स्पष्ट और सीधी हो तो व्यक्ति बहुत अमीर होता है.
- धन रेखा का टेढ़ा-मेढ़ा होना या टूटना बताता है कि व्यक्ति के पास पैसा तो होगा लेकिन चला भी जाएगा. उसके पास जीवन भर पैसा नहीं रहेगा, बल्कि आर्थिक स्थिति में बदलाव आते रहेंगे.
- यदि धन रेखा हो लेकिन बहुत कटी-फटी और अस्पष्ट हो तो ऐसे जातक पैसे कमाने में काफी कठिनाइयां झेलते हैं. इन लोगों को आसानी से पैसा नहीं मिलता है.
- वहीं धन रेखा न हो तो भाग्य रेखा से आंकलन किया जाता है कि व्यक्ति के पास पैसा रहेगा या नहीं. यदि भाग्य रेखा अच्छी हो तो भी जातक खूब धनवान बनता है.
- यदि जातक के हाथ में जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा मिलकर अंग्रेजी का 'M' बनाएं तो ऐसे जातक बहुत लकी होते हैं. ये जातक अपार धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं और ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर