नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र की तरह हस्‍तरेखा शास्‍त्र भी भविष्‍य से जुड़ी सारी अहम घटनाओं के बारे में बता देता है. इसके लिए हाथ की रेखाओं, निशानों, आकृतियों का अध्‍ययन किया जाता है. इनसे पता चल जाता है कि कब व्‍यक्ति का भाग्‍योदय होगा, उसे आर्थिक नुकसान होगा या फायदा होगा. उसे भविष्‍य में किसी दुर्घटना या बीमारी का सामना करना पड़ेगा या वह लंबी और सेहतमंद जिंदगी जिएगा. आज हम हस्तरेखा शास्‍त्र के जरिए कुछ ऐसी ही अहम जानकारियां पाने के तरीके के बारे में जानते हैं. 


बहुत खतरनाक हैं ये संकेत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- यदि हथेली के शनि पर्वत पर गोल निशान हो तो यह स्थिति अच्‍छी नहीं मानी जाती है. यह जातक नौकरी में परेशानी लाता है. कई बार तो यह करियर पर बड़े संकट का कारण बन सकता है. ऐसे में बेहतर है पहले से ग्रह शांति के उपाय कर लें. 


यह भी पढ़ें: घर-दफ्तर की टेबल पर कभी न रखें ये चीजें, सफलता पाने की हर कोशिश पर फेर देती हैं पानी


- यदि हाथ में जीवन रेखा और स्वास्थ्य रेखा एक साथ मिल जाएं तो यह बहुत अशुभ होता है. ऐसे जातकों को किसी गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है. उन्‍हें अपनी सेहत संबंधी छोटी समस्‍याओं का भी ध्‍यान रखना चाहिए. 


यह भी पढ़ें: खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, देवगुरु खत्‍म करेंगे सारी परेशानियां, देंगे अपार धन


- इसी तरह हथेली के मध्य में क्रॉस का चिन्ह होना कर्ज लेने की नौबत ला सकता है. 


- विवाह रेखा पर द्वीप का चिन्ह होना शादी और लव लाइफ में मुश्किलें लाता है. 


यह भी पढ़ें: घर-दफ्तर की टेबल पर कभी न रखें ये चीजें, सफलता पाने की हर कोशिश पर फेर देती हैं पानी


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)