घर-दफ्तर की टेबल पर कभी न रखें ये चीजें, सफलता पाने की हर कोशिश पर फेर देती हैं पानी
Advertisement
trendingNow11099614

घर-दफ्तर की टेबल पर कभी न रखें ये चीजें, सफलता पाने की हर कोशिश पर फेर देती हैं पानी

सफलता पाने के लिए मेहनत, क्रिएटिविटी, अलग सोच के साथ-साथ आसपास के माहौल का सकारात्‍मक होना भी जरूरी है. यदि आपके आसपास वास्‍तु दोष हैं तो उससे पैदा हुई नकारात्‍मकता आपकी कामयाबी में रोढ़े अटकाएगी.

प्रतीकात्‍मक फोटो

नई दिल्‍ली: बात पढ़ाई की हो या कामकाज की, जब तक पूरी एकाग्रता और रचनात्‍मकता से काम न किया जाए, पूरे नतीजे नहीं मिलते हैं. लेकिन कई बार सफलता पाने के लिए की गई कड़ी मेहनत भी काम नहीं आती है. इसके पीछे कुंडली के ग्रहों के साथ-साथ काम करने या स्‍टडी करने की जगह के वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार होते हैं. जैसे ऑफिस या घर पर काम करने की टेबल, स्‍टडी टेबल पर नकारात्‍मक चीजें रखना आपकी तरक्‍की को रोक सकता है. ये चीजें आपकी कामयाबी की राह में रुकावट डालती हैं. 

  1. बहुत नुकसान पहुंचाते हैं ये वास्‍तु दोष 
  2. बनते हैं कामयाबी में रुकावट 
  3. तुरंत दूर कर दें अपनी टेबल से ये चीजें 

टेबल पर कभी न रखें ये चीजें 

- स्‍टडी टेबल पर कभी भी आइना न रखें. हो सके तो कांच की चीजें भी न रखें. 
- टेबल पर इलेक्‍ट्रानिक सामान न रखें.
- कैंची-सुई जैसी धारदार चीजें रखने से बचें. ये एकाग्रता में रुकावट डालती हैं. ये चीजें रखनी भी पड़ें तो इन्‍हें ड्रॉअर में रखें, ताकि वे हर समय आपको न दिखें. 

यह भी पढ़ें: खुश हो जाएं इन 5 राशियों के लोग, देवगुरु खत्‍म करेंगे सारी परेशानियां, देंगे अपार धन

- अखबार की रद्दी या पुरानी डायरियां, फालतू के कागज, लीफलेट आदि तुरंत हटा दें. ये नकारात्‍मकता लाते हैं. 
- अपनी टेबल पर कांटेदार पौधे रखने की गलती न करें. ये पौधे मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं और रचनात्‍मकता खत्‍म करते हैं.    

यह भी पढ़ें: सुबह जागते ही न करें ये काम, साए की तरह पीछा करेगा दुर्भाग्य; हर काम में होंगे असफल

- एंटीक स्‍टैच्‍यू या ढेर सारी मूर्ति, तस्‍वीरें रखने भी बचें. 
- टेबल पर काम करते समय चाय-कॉफी के झूठे बर्तन या प्‍लेटें न रखें. इन्‍हें जल्‍द से जल्‍द हटा देना ही बेहतर रहता है. 

यह भी पढ़ें: बेहद भाग्‍यवान होते हैं ये 4 राशि वाले, पैसा-प्रसिद्धि, सफलता चलकर आती है इनके पास

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news