पौष अमावस्या 2022: साल की आखिरी अमावस्या पर कर लें ये अचूक टोटके, जीवन में नहीं रहेगा एक भी गम!
Paush Amavasya 2022: पौष अमावस्या साल 2022 की आखिरी अमावस्या है और इस दिन लाल किताब में बताए गए कुछ खास उपाय आपको अमीर बना सकते हैं.
Paush Amavasya 2022 Date Remedy: साल 2022 की आखिरी अमावस्या पौष अमावस्या है, जो कि 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार को पड़ रही है. पौष अमावस्या को पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि करने के लिए बहुत खास माना जाता है. साथ ही पौष अमावस्या के दिन बन रहा एक खास योग अमीर बनने का मौका भी दे रहा है. इस दिन किए गए खास उपाय मां लक्ष्मी को प्रसन्न करेंगे. आइए जानते हैं कि पौष अमावस्या का शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और अमीर बनने के टोटके.
पौष अमावस्या 2022 पूजा मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार पौष अमावस्या तिथि 22 दिसम्बर 2022, गुरुवार की सायं 07:13 बजे से शुरू होकर 23 दिसम्बर 2022, शुक्रवार की दोपहर 03:46 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के अनुसार पौष अमावस्या तिथि 23 दिसम्बर 2022, शुक्रवार को ही मनाई जाएगी. इस दिन स्नान-दान करना बहुत लाभ देता है.
अमावस्या पर करें अमीर बनने के टोटके
- अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. दोपहर में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और शाम को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होंगे और आपको खूब सुख-समृद्धि देंगे. मां लक्ष्मी की कृपा से धन-दौलत मिलेगी.
- पौष अमावस्या के दिन पितरों के लिए तर्पण करें. पवित्र नदी में स्नान करें, दान करें. ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न होंगे. जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी. परिवार में खुशियां रहेंगी. वंश अच्छा चलेगा. करियर में तरक्की मिलेगी.
- यदि आपको या परिवार के किसी सदस्या को लगातार अनजाना डर सताता हो, किसी नकारात्मक शक्ति का साया होने का डर हो तो अमावस्या के दिन पानी में समुद्री नमक डालकर पूरे घर में पोंछा लगाएं. इससे निगेटिविटी दूर होगी. तनाव से राहत मिलेगी. घर के झगड़े-कलह दूर होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)