Paush Purnima 2025: पौष पूर्णिमा इस साल सोमवार, 13 जनवरी को पड़ रही है. हिंदू धर्म में इस तिथि का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में भी इस तिथि का खास महत्व है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने, गंगा स्नान करने और दान करने वालों को विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी के सभी स्वरूप जाग्रित होते हैं. इसलिए इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. पूर्णिमा के दिन पीपल से संबंधित उपाय करना शुभ माना गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौष पूर्णिमा के उपाय


पौष पूर्णिमा के दिन पीपल का एक पत्ता लेकर उसे पूरी रात गंगाजल में भिगोकर रख दें. इसके बाद इस पत्ते पर लाल चंदन या फिर कुमकुम से उस पर 'श्री'लिखें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन पीपल के पत्ते पर लाल कलावा बांधकर उसे लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखना शुभ और मंगलकारी होता है. 


पीपल के एक पत्ते पर इत्र लगाकर उस पर 'ओम् श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ओम् महालक्ष्मी नमः' इस मंत्र को लिखें. ऐसा करने के बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें. 


पौष पूर्णिमा पर यह उपाय करते वक्त मन ही मन मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें . इसके साथ ही अगले 5 शुक्रवार तक इन पत्तों को सूखने से पहले जरूर बदल दें.


पौष पूर्णिमा 2025 शुभ मुहूर्त


वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार पौष पूर्णिमा तिथि 13 जनवरी को सुबह 5 बजकर 3 मिनट से शुरू हो रही है. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 14 जनवरी को सुबह 3 बजकर 56 मिनट पर होगी. ऐसे में इस बार पौष पूर्णिमा का व्रत और स्नान-दान 13 जनवरी को किया जाएगा.


महाकुंभ का होगा आरंभ


इस साल की पौष पूर्णिमा तिथि बेहद खास है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार 144 साल बाद प्रयागराज में पूर्ण कुंभ लगने जा रहा है. प्रयागराज का महाकुंभ 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)