Astrology: इन राशि वालों के लिए अशुभ है हीरा, पहना तो जिंदगी में लग जाएगा समस्याओं का अंबार
पहले केवल बहुत संपन्न लोग ही हीरा (Diamond) पहनते थे लेकिन आजकल हीरे की अंगूठी या बाकी ज्वेलरी पहनना आम बात है. जबकि हीरा सभी के लिए शुभ नहीं होता है. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक केवल कुछ ही राशियों (Zodiac Sign) के लिए हीरा पहनना शुभ होता है. यदि बिना ज्योतिषीय सलाह के हीरा पहना जाए तो यह जिंदगी में समस्याओं (Problems) का अंबार लगा देता है. आइए जानते हैं किन राशि वाले लोगों को गलती से भी हीरा नहीं पहनना चाहिए.
मेष
मेष राशि के जातकों को हीरा नहीं पहनना चाहिए. यह उनकी जिंदगी कई में मुश्किलें ला सकता है.
कर्क
इस राशि के लोगों को वैसे तो हीरा नहीं पहनना चाहिए लेकिन कुछ खास ग्रह दशाओं में हीरा पहनने से इन्हें ना तो नुकसान होगा और ना फायदा. लिहाजा ज्योतिषी से सलाह लेकर ही काम करें.
सिंह
इस राशि के लोगों के लिए भी हीरा पहनना अशुभ फल देगा.
वृश्चिक
इस राशि के जातकों को भी हीरा पहनने से नुकसान होगा. हीरा पहनने से अच्छी-भली जिंदगी कई समस्याओं से घिर सकती है.
धनु
इस राशि के लोगों को हीरा पहनने से सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.
मीन
इस राशि के लोगों को भी हीरा पहनने से कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)