Benefits of Misri: खाना खाने के बाद रोजाना करें मिसरी का सेवन, होते हैं ये 5 बड़े फायदे
मिसरी (Misri) का सनातन धर्म में खास महत्व है. यह पूजा पाठ में इस्तेमाल होने के साथ ही प्रसाद के रूप में भी दी जाती है.
माता लक्ष्मी को रोज लगाएं मिसरी का भोग
माता लक्ष्मी को मिसरी (Misri) काफी प्रिय है. माता लक्ष्मी को रोजाना मिसरी का भोग लगाने से घर में खुशहाली बढ़ती है और क्लेश दूर हो जाते हैं. इससे घर की आर्थिक स्थिति भी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाती है.
मिसरी दान करने से बनते हैं नौकरी के योग
बुधवार के दिन थोड़ा सा कपूर और मिसरी (Misri) लें. इसके बाद दोनों चीजों को एक साथ दान करें. इसके साथ ही थोड़ा सा कपूर जलाकर उस पर मिसरी के कुछ दाने डाल दें. ऐसा करने से आपको नौकरी पाने में सफलता मिल सकती है. साथ ही आपके बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं.
काली चीटियों को खिलाएं मिसरी का बुरादा
मिसरी (Misri) का बुरादा बनाकर उसे आटे में मिला लें. इसके बाद जहां काली चीटियां दिखती हों, इस बुरादे को शनिवार को वहां रख दें. उन नन्हें जीवों को भोजन कराने से शनि की बुरी दृष्टि दूर होती है. इससे बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं.
शुक्र ग्रह की दशा में होता है सुधार
खाना खाने के बाद रोजाना मिसरी (Misri) का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है. इससे वाणी में मधुरता आती है. इससे शुक्र ग्रह की दशा में भी सुधार होता है और व्यक्ति पर उनकी कृपा बनी रहती है. इससे जातक के वैवाहिक जीवन पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है.
व्यक्ति का पाचन तंत्र होता है मजबूत
मिसरी (Misri) के साथ सौंफ का सेवन करने से व्यक्ति का पाचन तंत्र बेहतर होता है. इसमें ऐसे गुण होते हैं, जिससे जिससे खाना जल्दी और आसानी से पच जाता है. मिसरी का सेवन मुंह का स्वाद बढ़ाता है. साथ ही शरीर को ही एनर्जी मिलती है. इसके नियमित सेवन से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और ब्लड सर्कुलेशन भी सही बना रहता है.