Astrology: छोटी चींटियां देती है बड़ी घटनाओं के शुभ-अशुभ संकेत, ऐसे करें पहचान

चींटियां (Ants) आकार में बहुत छोटी होती हैं लेकिन वे बड़ी घटनाएं होने के पूर्व संकेत देती हैं. घर में चींटिंयों का निकलना आम बात है लेकिन वे किस दिशा से आ रही हैं, उनका रंग और व्‍यवहार कैसा है, इससे आने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं (Good-Bad Incidents) के अहम संकेत मिलते हैं. ज्‍योतिष (Jyotish) में काली चींटियों (Black Ants) को बहुत शुभ (Auspicious) बताया गया है. आज हम चींटियों से मिलने वाले ऐसे ही संकेतों के बारे में जानते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 24 Aug 2021-8:34 am,
1/5

ये हैं सुख-समृद्धि आने का संकेत

घर में काली चींटियों का आना बहुत शुभ होता है. यह घर में सुख-समृद्धि आने का संकेत देती हैं. इन चींटियों को शक्‍कर और आटा डालने से बहुत लाभ होता है. 

2/5

चावल के बर्तन से निकलती चींटियां

यदि चावल के भरे हुए बर्तन से चींटियां निकलें तो यह बहुत शुभ होता है. इससे मतलब है कि परिवार की आर्थिक स्थिति जल्‍द ही मजबूत होने जा रही है. 

3/5

काली चींटियां कुछ खाते हुए दिखें

यदि काली चींटियां गोला बनाकर कुछ खाते हुए दिखें तो यह बहुत ही शुभ होता है. यह करियर में तरक्‍की और आय में अच्‍छी बढ़ोतरी का संकेत है. 

4/5

लाल चींटियां दिखना अशुभ

लाल चींटियां (Red Ants) दिखना अच्‍छा नहीं माना जाता है. यह झगड़ा, मुसीबतों और धन हानि का संकेत देती हैं. हालांकि उनका घर से अंडे लेकर जाना शुभ होता है. चींटियां दिखने पर उन्‍हें कुछ खाने के लिए जरूर डालें क्‍योंकि चींटियों का भूखा रहना अच्‍छा नहीं माना जाता है. 

5/5

चींटियों के आने की दिशा भी देती है संकेत

चींटियों का अलग-अलग दिशाओं से आना भी अलग-अलग घटनाओं के इशारे होते हैं. जैसे उत्तर दिशा से चींटियों का आना कई लिहाज से शुभ होता है. दक्षिण दिशा से आना आर्थिक लाभ कराता है. पूर्व से आने पर कोई अच्‍छी खबर मिलती है और पश्चिम से आने पर दूर की यात्रा के योग बनते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link