Chaturmas 2021: जानें कब से लग रहा है चातुर्मास, ये काम करेंगे तो पूरी होगी हरेक मनोकामना

हिंदू संस्कृति में चातुर्मास (Chaturmas 2021) का बहुत महत्व है. इस बार चातुर्मास 12 जुलाई 2021 से लगने जा रहा है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 05 Jul 2021-6:53 pm,
1/5

चार महीनों का होता है चातुर्मास

बताते चलें कि चातुर्मास (Chaturmas 2021) की अवधि कुल मिलाकर चार महीनों की होती है. इन चार महीनों में श्रावण, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक आते हैं. ये आषाढ़ शुक्ल एकादशी से शुरू होकर कार्तिक एकादशी तक चलता है. इसके भीतर आषाढ़ के 15 दिन और कार्तिक के 15 दिन शामिल होते हैं. 

2/5

भगवान विष्णु सो जाते हैं

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस महीने में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) पाताल लोक में जाकर सो जाते हैं. जिससे धरती पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाता है. इसकी वजह से इस अवधि में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य को नहीं किया जाता है. ऐसे में हमें भी चातुर्मास में शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए. 

3/5

प्रभु नाम का करते रहें जाप

इस दौरान भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा करनी चाहिए. प्रतिदिन सुबह उठकर सुबह और शाम को विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा ॐ नमोः नारायणाय, ॐ नमोः भगवते वासुदेवाय नमः: मंत्र का जाप भी दोनों टाइम करना चाहिए. 

4/5

तेल से बनी चीजों को न खाएं

चातुर्मास (Chaturmas 2021) के दौरान आप तेल से बनी चीजों को ना खाएं. दूध, दही, शकर, पत्तेदार सब्जियां, नमकीन, बैंगन, तेल, मसालेदार भोजन, मिठाई, सुपारी, मांस, मदिरा का सेवन बिल्कुल भी ना करें. इस दौरान जीवन को एक साधु की भांति जीना चाहिए. भोजन का सेवन दिन में एक बार करें. सूर्योदय से पहले उठने की कोशिश करिए. चातुर्मास के दौरान रोजाना स्नान कीजिए और मौन धारण करने की कोशिश करें.

5/5

नियमित रूप से करें दान

इस 4 माह के दौरान लोगों को दान करते रहना चाहिए. किसी गरीब या पशु-पक्षी को भोजन कराएं. नदी के जल में दीप छोड़ें या फिर मंदिर के भीतर दीपक जलाएं. गरीब व्यक्ति को वस्त्र दान करें. कटोरी के भीतर सरसों का तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखकर उसे शनि भगवान के मंदिर में दान करें. किसी मंदिर या आश्रम में अपनी सेवाएं दें. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link