Daily Horoscope 2 January 2021: सफलताओं के नाम रहेगा आज का दिन, जानें अपना राशिफल
Daily Horoscope 2 January 2021: नई दिल्ली: नक्षत्र अपनी चाल हर समय बदलते हैं. इन नक्षत्रों का स्थिति बदलना हमारे जीवन को प्रभावित करता है. ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, नक्षत्र और ग्रह आपकी कुंडली के कौन से घर में गोचर कर रहे हैं, इससे आपके जीवन में कई तरह के बदलाव होते हैं. ग्रहों (Planets) की बदलती स्थिति की वजह से ही हर दिन पहले से अलग होता है. हम कभी सफलता प्राप्त करते हैं तो कभी निराशा मिलती है. ज्योतिषाचार्य पंडित देवस्य मिश्र के अनुसार, आज के दिन अगर आप शनि की ढैया और साढ़ेसाती से परेशान हैं तो तिल और नमक के दाम से शनि की शांति होगी. आज आपका दिन कैसा होगा ये जानिए हमारे राशिफल (Daily Horoscope 2 January 2021) में...
मेष राशि का राशिफल
मेष राशि - कुछ ऐसी घटनाएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, जिन्हें टालना मुमकिन न हो. लेकिन आप खुद को शांत बनाए रखें और हालात से निपटने के लिए तुरंत प्रतिक्रिया न करें. आपके मन में जल्दी पैसा कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी. शाम का ज्यादातर समय मेहमानों के साथ गुजरेगा. मुमकिन है कि आपके आंसुओं को पोंछने के लिए कोई खास दोस्त आगे आए. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. आपको महसूस होगा कि शादी के वक्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. आपका जीवनसाथी ही आपका सच्चा मित्र है. आपका कोई दोस्त आज आपकी जमकर तारीफ कर सकता है.
भाग्यांक: 1
वृष राशि का राशिफल
वृष राशि- बच्चे आपके मुताबिक नहीं चलेंगे, जो आपकी झुंझलाहट की वजह बन सकता है. आपको खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि गुस्सा सभी के लिए नुकसानदेह है और यह सोचने-समझने की ताकत को खत्म कर देती है. इससे सिर्फ मुश्किलें बढ़ती हैं. आप घूमने-फिरने और पैसे खर्च करने के मूड में होंगे लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाखुश और नाराज हो सकते हैं. आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं. साथ ही अपने साथी को अपना नजरिया समझाने में भी तकलीफ महसूस होगी. यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मजा खो सा गया मालूम होता है. अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ रोमांचक योजनाएं बनाएं. आज अपने विचारों को प्रखर बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की जीवन पढ़ सकते हैं.
भाग्यांक: 9
मिथुन राशि का राशिफल
मिथुन राशि- अपने ऑफिस से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाकई पसंद करते हैं. निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा लेकिन साथ ही खर्चों में भी इजाफा होगा. घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें. इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे. प्यार एक ऐसा जज्बा है जिसे न सिर्फ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए. दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे. दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं. आज आप ऑफिस के कामों को इतनी तेजी से निपटाएंगे कि आपके सहकर्मी आपको देखते ही रह जाएंगे.
भाग्यांक: 7
कर्क राशि का राशिफल
कर्क राशि- असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफी मददगार साबित होगा. तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें. आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुश्किलें आ सकती हैं. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है. आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए. यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें. आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं. अपने जीवनसाथी की आदतों से आप आज परेशान हो सकते हैं, लेकिन वह आपके लिए कुछ बढ़िया भी करने वाला है. आज का दिन किसी भी धार्मिक स्थल के लिए समर्पित करना अपनी मानसिक शांति बनाए रखने का सर्वश्रेष्ठ साधन हो सकता है.
भाग्यांक: 1
सिंह राशि का राशिफल
सिंह राशि- ध्यान और आत्म-चिंतन लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किए गए फिजूल खर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा. आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है. आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की जरूरत है. सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है. प्रेम हमेशा आत्मीय होता है और यही बात आप आज अनुभव करेंगे. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा फायदेमंद साबित होगी. वैवाहिक जीवन के कई फायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं. सेहत के लिहाज से दौड़ लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा क्योंकि यह मुफ्त भी है और अच्छी एक्सरसाइज भी.
भाग्यांक: 9
कन्या राशि का राशिफल
कन्या राशि- शारीरिक व्यायाम और वजन घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फायदेमंद साबित होंगी. आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है और आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है. आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा क्योंकि आपका जीवनसाथी आपको खुशी देने का हर प्रयास करेगा. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज आपका दुख बर्फ की तरह पिघल जाएगा. खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे. जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है, आप महसूस करेंगे कि आप दोनों में कितना प्यार है. आज का दिन तनाव से मुक्त रहने की कोशिश करें इसलिए आराम करने पर जोर दें.
भाग्यांक: 7
तुला राशि का राशिफल
तुला राशि- नर्वस ब्रेकडाउन आपकी सोचने की ताकत और शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर बना सकता है. सकारात्मक सोच के जरिए इस समस्या से निजात पाएं. आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है. आप माता-पिता को खुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे. उन्हें समझने और उनके नजरिए से चीजो को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा. उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है. रोमांस रोमांचक होगा इसलिए उससे संपर्क करें, जिससे आप प्रेम करते हैं. आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद कर सकता है, जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाकई आपके लिए फरिश्ता है, इस पर गौर करें. यह बात आपको अपने आप ही दिख जाएगी. आज का दिन अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं. बेकार समय बिताने तो यह बेहतर ही है.
भाग्यांक: 1
वृश्चिक राशि का राशिफल
वृश्चिक राशि- आप जल्दी ही लंबे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं. लेकिन जल्दी गुस्सा हो जाने वाले इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों को बढ़ा सकता है. जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचें. घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की जरूरतों पर भी ध्यान दें. बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी खूबसूरत क्यों न हो. बच्चे घर में उत्साह और खुशियों की सौगात लाते हैं. आपका प्रिय आज नाराज हो सकता है, जो आपके दिमाग पर दबाव और बढ़ा देगा. वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो तो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं. बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निपटने में काफी मदद मिलेगी. आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी.
भाग्यांक: 2
धनु राशि का राशिफल
धनु राशि- अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें. यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें. गैर-जरूरी चीजो पर रुपये खर्च करके आप अपने जीवनसाथी को नाराज कर सकते हैं. प्यार में थोड़ी निराशा आपको हतोत्साहित नहीं करेगी. अगर आप जल्दबाजी में निष्कर्ष निकालेंगे और गैर जरूरी काम करेंगे तो आज का दिन काफी निराशाजनक हो सकता है. शादीशुदा जिंदगी के नजरिए से यह थोड़ा मुश्किल वक्त है. कोई भी काम जब तक पूरा न हो तब तक किसी दूसरे काम में हाथ न डालें, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है.
भाग्यांक: 8
मकर राशि का राशिफल
मकर राशि- आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफी वक्त देंगे. आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारंपरिक तौर पर निवेश करें. पारिवारिक सदस्य या जीवनसाथी तनाव की वजह बन सकते हैं. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा, नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं. जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. आपकी क्रिएटिविटी आपको नया आयाम देगी. मन में कुछ ऐसे विचार आ सकते हैं जो वाकई जबरदस्त होंगे.
भाग्यांक: 8
कुंभ राशि का राशिफल
कुंभ राशि- धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे. जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है. बच्चे और परिवार दिन का केंद्र बिंदु रहेंगे. सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें. अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा. आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. ध्यान और योग करके आप अपने आलस्य को दूर भगा सकते हैं.
भाग्यांक: 6
मीन राशि का राशिफल
मीन राशि- खाते-पीते वक्त सावधान रहें. लापरवाही बीमारी की वजह बन सकती है. आज आपको अपना धन खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है. कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी खबर लाएगा. आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद कीमती है. अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की जरूरत है. आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है. आज आपके मन में उदासी रहेगी और आप नहीं जान पाएंगे कि इसका कारण क्या है.
भाग्यांक: 4