Dev Diwali: काशी में उतरा देवलोक! देव दीपावली पर जगमग हुए घाट, पहले कभी नहीं दिखा ऐसा नजारा
Dev Deepawali 2022: हर साल की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. देव दीपावली के दिन भोले की नगरी काशी (वाराणसी) की अलग ही छटा देखने को मिलती है. देव दीपावली विश्व के सबसे प्राचीन शहर काशी की संस्कृति एवं परम्परा है. यह दीपावली के पंद्रह दिन बाद मनाया जाता है. वाराणसी में हर बार की तरह इस बार भी गंगा किनारे सभी घाटों को दीपों से सजाया गया है. विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद यह पहली देव दीपावली है. रविदास घाट से लेकर राजघाट के आखरी तक लाखों दीपों से घाट जमगम हैं. आइये आपको दिखाते हैं देव दीपावली पर जमगम काशी की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें.
1/9
2/9
3/9
4/9
5/9
6/9
7/9
8/9
9/9