Dhanteras 2021: जानें धनतेरस पर क्या खरीदें, क्या नहीं; दुर्भाग्य को बुलावा देती है इन चीजों की खरीदारी
Dhanteras 2021: कार्तिक महीना (Kartik Month 2021) शुरू हो गया है और इसी के साथ दीपावली (Deepawali) की तैयारियां भी जोरों से शुरू हो गईं हैं. घर में साफ-सफाई करने के साथ-साथ शॉपिंग (Shopping) भी शुरू हो गई है. धनतेरस (Dhanteras 2021) पर की जाने वाली मुख्य खरीदारी को लेकर भी लोग योजनाएं बना रहे हैं. ऐसे में यह जरूर जान लें कि धनतेरस पर क्या खरीदना शुभ होता है और किन चीजों की खरीदारी धन हानि कराती है. इस साल 2 नवंबर 2021 को धनतेरस है.
बरकत लाती है धनतेरस की खरीदारी
धनतेरस (Dhanteras 2021) का दिन धन-समृद्धि बरसाने वाला दिन है. इस दिन खरीदारी करना बहुत शुभ होता है और इस दिन खरीदी गईं चीजें शुभ फल देती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए धनतेरस के दिन कुछ खास चीजें खरीदने की परंपरा है. यदि इस दिन ये चीजें खरीदी जाएं तो पूरे साल पैसे की तंगी नहीं होती है. इन चीजों में सबसे अहम चांदी या पीतल के बर्तन.
कुबेर यंत्र और श्रीयंत्र
धनतेरस पर कुबेर यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र खरीदना बहुत शुभ होता है. धनतेरस के दिन श्रीयंत्र को घर या दुकान की तिजोरी में रखने से पूरे साल पैसा बरसता है.
लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति
इसके अलावा धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदना भी बहुत शुभ होता है. ऐसा संभव न हो तो लक्ष्मी-गणेश की फोटो वाला चांदी या सोने का सिक्का खरीद लें. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
धनिए के बीज
धनतेरस पर धनिए के बीज खरीदना भी बहुत शुभ होता है. इससे पूरे साल बरकत बनी रहती है. पूजा में इस्तेमाल किए गए धनिए के बीजों को तिजोरी में रखना भी बहुत शुभ होता है.
झाड़ू खरीदना
धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदना बहुत शुभ होता है. इस दिन खरीदी गई झाड़ू पैसे की तंगी, बीमारियों को खत्म करती है और धन-संपत्ति दिलाती है.
लेकिन भूलकर भी न खरीदें ये चीजें
धनतेरस पर लोहे की चीजें न खरीदें. ऐसा करना दुर्भाग्य को बुलावा देना है क्योंकि लोहा शनि से संबंधित है. इसके अलावा धनतेरस के दिन चीनी मिट्टी से बनी चीजें भी न खरीदें, इससे गरीबी आती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)