अपने Favorite Fruit से जानें अपना Nature और Future, बड़े काम की चीज है Fruits astrology

ज्‍योतिष (Astrology) में व्‍यक्ति के स्‍वभाव जानने के कई तरीके बताए गए हैं. जैसे व्‍यक्ति की राशि, जन्‍म तारीख, हस्‍त रेखा आदि के जरिए उसका स्‍वभाव और भविष्‍य जानना लेकिन आपने शायद ही इस बारे में सुना होगा कि फलों की पसंद से भी व्‍यक्ति का स्‍वभाव और उसका भविष्‍य जाना जा सकता है. आज फ्रूट एस्‍ट्रोलॉजी (Fruits Astrology) के जरिए जानते हैं कि किस फल (Fruit) को पसंद करने वाले व्‍यक्ति का स्‍वभाव (Nature) कैसा होता है.

1/6

आम

आम के दीवाने हर जगह मिलेंगे. फलों के राजा आम को पसंद करने वाले लोग अपनी पसंद में कभी समझौता नहीं करते हैं. ऐसे लोग जिस इंसान या चीज से प्‍यार करते हैं उसे पाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ये लोग अच्‍छे लाइफ पार्टनर साबित होते हैं. 

2/6

केला

केला आमतौर पर सस्‍ता मिलता है और पोषण से भरपूर होता है. जिन लोगों का पसंदीदा फल केला होता है, वे लोग काफी इमोशनल होते हैं. दिमाग की बजाय दिल का इस्‍तेमाल करने के कारण यह नुकसान भी उठाते हैं. ऐसे लोगों का पारिवारिक जीवन अच्‍छा रहता है.

3/6

सेब

जिन लोगों को सेव सबसे ज्‍यादा पसंद होता है, वे गुस्‍से के तेज लेकिन अच्‍छे लीडर होते हैं. ये लोग जिद्दी होते हैं और जो ठान लें उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. ऐसे लोग स्‍पष्‍टवादी और भरोसेमंद होते हैं. 

4/6

संतरा

फलों में संतरे को सबसे ज्‍यादा पसंद करने वाले लोग शर्मीले और धैर्य रखने वाले होते हैं. ऐसे लोग हर काम मन से करते हैं और अक्‍सर रचनात्‍मक क्षेत्रों में सफलता पाते हैं.

5/6

चैरी

चैरी पसंद करने वाले लोगों का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहता है लेकिन यह मान-सम्‍मान पाते हैं. यह लोग सीधा-सादा जीवन जीना और दूसरों की मदद करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग किसी बड़े लक्ष्‍य का पीछा करते हैं.

6/6

अनानास

अनानास को पसंद करने वाले लोगों में प्रबंधन क्षमता कमाल की होती है. यह हर काम को अच्‍छे तरीके से और जल्‍दी निपटा देते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link