Garuda Purana: मौत की कगार पर पहुंचा देते हैं ये 4 काम, इनसे बचकर रहें; गरुड़ पुराण में है जिक्र
Garuda Purana: महापुराण (Mahapurana) माने गए गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में जीवन और मृत्यु के बारे में बहुत अहम बातें बताई गईं हैं. इसमें अच्छी जिंदगी, शांत और आसान मौत (Easy Death) पाने से लेकर मरने के बाद आत्मा के साथ होने वाले व्यवहार को लेकर भी विस्तार से बताया गया है. गरुड़ पुराण के मुताबिक व्यक्ति यदि लंबी और सेहतमंद जिंदगी (Long and Healthy Life) चाहता है तो उसे कुछ कामों से बचना चाहिए. वरना ये काम उसे मौत की कगार पर पहुंचा देते हैं.
जिंदगी से धो बैठेंगे हाथ
ये काम भले ही सामान्य लगें लेकिन इनके नतीजे इतने खतरनाक होते हैं कि व्यक्ति अपनी जिंदगी तक से हाथ धो बैठता है. गरुड़ पुराण के मुताबिक अपनी जिंदगी की सलामती चाहते हैं तो इन कामों से बचना ही बेहतर है.
अंतिम संस्कार में देर तक रुकना
किसी के अंतिम संस्कार में जाएं तो वहां ज्यादा देर तक न रुकें. मृत देह के संपर्क में ज्यादा देर तक रहना जिंदगी पर भारी पड़ सकता है क्योंकि शव में कई तरह के बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और वे दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. लिहाजा बीमारियों से बचना चाहते हैं तो इस मामले में सावधान रहें. अंतिम संस्कार से आने के बाद नहाएं और कपड़े बदलें.
बासी मांस खाना
कभी भी रखे हुए बासी मांस का सेवन न करें. यह कई बीमारियों का घर होता है. ऐसा बासी, सड़ा-गला मांस खाना जान पर भारी पड़ सकता है.
रात में दही खाना
रात के समय दही खाना कई बीमारियों को बुलावा देना है. आमतौर पर इससे होने वाले नुकसान की गंभीरता को लोग समझ नहीं पाते हैं. जबकि रात में दही खाने से पैदा हुए कफ विकार लंबे समय तक चलने वाली बीमारियां देते हैं.
देर तक सोना
देर तक सोना सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचाता है. अच्छी जिंदगी के लिए स्वस्थ फेंफड़ों का होना जरूरी है. इसके लिए सुबह की ताजी हवा में व्यायाम करें. वरना देर तक सोने रहने की आदत आपके शरीर को कई बीमारियों का घर बना देगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)