Jupiter Combust January 2021: 17 जनवरी से गुरु होंगे अस्त, नहीं बजेगी शहनाई, जानें किस राशि पर क्या होगा असर

17 जनवरी 2021 से सभी ग्रहों में शुभ फल और विवाह के कारक माने जाने वाले गुरु ग्रह अस्त (Jupiter Combust January 2021) हो रहे हैं. इससे पहले 7 जनवरी को कर्मफलदाता शनिदेव भी मकर राशि में अस्त हो चुके हैं. गुरु का अस्त होना सभी राशि पर अलग प्रभाव (Guru Ast 2021 Effect) बना रहा है. जानिए किस राशि (Jupiter Combust Effect On All Zodiac Sign) पर क्या होगा प्रभाव.

1/12

मेष राशि

गुरु बृहस्‍पत‍ि आपकी (Aries) कुण्डली के दशम भाव में अस्त हो रहे हैं. ऐसे में आपको अपने से बड़ों से और छोटों के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतनी होगी. अन्‍यथा आपके मान-सम्‍मान में कमी आ सकती है. आपके काम-काज प्रभावित हो सकते हैं और गलत निर्णयों का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- Shani Dev को क्यों चढ़ाया जाता है तेल? यहां जानिए पौराणिक कथा

2/12

वृषभ राशि

गुरु बृहस्‍पत‍ि आपके (Taurus) भाग्य स्थान में अस्त हो रहे हैं इसल‍िए भाग्य के भरोसे बिल्कुल न रहें. ध्‍यान रखें क‍ि इस दौरान समझदारी से काम लेंगे तो द‍िक्‍कतों से बच भी सकते हैं. ध्यान रखें आपकी आय प्रभावित हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ विचारों में मतभेद हो सकता है. 

3/12

मिथुन राशि

म‍िथुन राश‍ि (Gemini) के जातकों को गुरु के अस्त से अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत है. समय आपके अनुकूल नहीं है इसलिए कोई बड़ा न‍िवेश करने से पहले क‍िसी जानकार की राय जरूर लें. उधार लेन-देन में सावधानी बरतें. कुछ नया काम न करें.

4/12

कर्क राशि

गुरु अस्‍त होने से कर्क राश‍ि (Cancer) के जातकों को चौतरफा संभलकर रहना होगा. पारिवारिक रिश्तों से लेकर पैसे के लेनदेन मे सावधानी बनाए रखें. सामाजिक मामलों में भी आपके द्वारा लिये गये निर्णय गलत साबित हो सकते हैं. सोच समझकर ही कोई निर्णय लें अथवा बच कर आगे बढ़ें. 

5/12

सिंह राशि

स‍िंह राश‍ि (Leo) के जातकों का निवेश किया गया धन अटकने कि संभावना है. इस दौरान आपको काम के नए अवसर भी म‍िलेंगे. इसे लेकर निर्णय लेने में कुछ दुविधा हो सकती है. ध्‍यान रखें रिस्क लेकर काम करने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है.

6/12

कन्या राशि

गुरु अस्‍त होने पर चलते कन्‍या राश‍ि (Virgo) के जातकों को आशान्वित परिणाम के लिए इंतेजार करना पड़ सकता है. लेक‍िन परेशान न हों, जल्‍दी ही आपके ल‍िए शुभ योग बनेगा. जो क‍ि आपको एक बेहतर शुरुआत के साथ ही लाभ भी द‍िलाएगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और गाड़ी चलाने में सतर्कता बरतें.

7/12

तुला राशि

इस राशि (Libra) के जातकों कि गति धीमी पड़ सकती है. योजनाबद्ध तरीके से काम करने में आप दिक्कत महसूस करेंगे. निवेश से बचें वरना जोखिम उठाना पड़ सकता है. घर में किसी के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता या व्यस्तता संभव है. 

8/12

वृश्चिक राशि

आपको (Scorpio) इस दौरान खुद की कमियों को देखने और समझने का मौका म‍िलेगा. आप खुद में सुधार कर सकते हैं और भव‍िष्‍य में इसका लाभ ले सकते हैं. हालांक‍ि गुरु के अस्‍त होने के दौरान जीवनसाथी के स्वास्थ्य और वैचारिक मतभेद के कारण आपकी चिंता बढ़ सकती है.

9/12

धनु राशि

धनु राश‍ि (Sagittarius) के जातकों को बयानबाजी से बचना होगा. इसलिए आपको सामाजिक मान-मर्यादा का ध्यान रखना जरूरी है. शत्रु पक्ष को इस समय हल्के मे लेने कि गलती बिल्कुल न करें. काम-काज को लेकर व्यर्थ की भागदौड़ भी हो सकती है.

10/12

मकर राशि

मकर राश‍ि (Capricorn)के जातकों को समाज‍िक और विवादित बयानबाजी से बचना बेहद जरूरी है. प्रेम प्रसंगों में उठा- पटक की संभावना है. पार‍िवार‍िक व सामाजिक स्‍थानों पर बोलते समय शब्दों का चयन सोच-समझकर करें, नहीं तो र‍िश्‍तों में दूरियां बढ़ सकती हैं.

11/12

कुंभ राश‍ि

आपके (Aquarius) लिए यात्राओं का योग बन सकता है. लेकिन अनावश्यक खर्चे भी बढ़ेंगे. मकान, वाहन और प्रॉपर्टी में न‍िवेश सतर्कता से करने की सलाह है. इस दौरान शत्रु पक्ष हावी रह सकता है. इसलिए किसी भी तरह के विवाद से बचें.

12/12

मीन राशि

गुरु अस्‍त होने से मीन राश‍ि (Pisces) के जातकों को आत्मविश्वास बनाए रखना बेहद जरूरी है. आपके पराक्रम में कमी या सकती है. किसी भी तरह का इंटरव्यू देते समय आत्मविश्वास कमजोर महसूस होगा. लेक‍िन ऐसे में धैर्य बनाए रखें. प्रियजन कि नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link