कश्मीर के लिए ट्रेन चलने से पहले ही डर में जम्मू के लोग! CM अब्दुल्ला का इस पर आया बयान
Advertisement
trendingNow12590238

कश्मीर के लिए ट्रेन चलने से पहले ही डर में जम्मू के लोग! CM अब्दुल्ला का इस पर आया बयान

Omar Abdullah: जम्मू को अलग रेलवे मंडल मिलने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह काफी समय से लंबित मांग थी जो अब पूरी हो गई है.

कश्मीर के लिए ट्रेन चलने से पहले ही डर में जम्मू के लोग! CM अब्दुल्ला का इस पर आया बयान

Jammu to Kashmir Train: कश्मीर के लिए ट्रेन चलने से जम्मू को होने वाले कथित आर्थिक नुकसान की आशंका पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कश्मीर के लिए सीधी रेल सेवा शुरू होने से जम्मू पर पड़ने वाले किसी भी नकारात्मक प्रभाव की आशंकाओं को दूर करते हुए कहा है कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि काफी समय से लंबित इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से क्षेत्र को भरपूर लाभ मिले. 

अब्दुल्ला यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू रेलवे मंडल के ऑनलाइन उद्घाटन के संबंध में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. यह उद्घाटन कटरा से कश्मीर के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत से पहले किया गया था. इसका अंतिम परीक्षण मंगलवार को होना है. 

क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा, "दो दिन पहले ही मीडिया के माध्यम से हमें यह अच्छी खबर मिली कि ट्रायल ट्रेन श्रीनगर से कटरा पहुंच गई है. उम्मीद है कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री इस सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, जिससे रेलवे लाइन पूरी हो जाएगी और क्षेत्र के लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा." 

हालांकि, उन्होंने कहा कि रेल सेवा को लेकर लोगों में कुछ चिंताएं हैं, खासकर जम्मू में. उन्होंने कहा, “अक्सर कहा जाता है कि जब रेल सेवा पठानकोट (पंजाब) से जम्मू पहुंची तो पठानकोट में स्थिति थोड़ी कठिन हो गई. यहां भी, कुछ स्थानों पर यह धारणा है कि यदि रेलगाड़ियां जम्मू से सीधे कश्मीर पहुंच गईं तो जम्मू को भी पठानकोट जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.” 

अब्दुल्ला ने कहा, “मैं अपनी सरकार की ओर से जम्मू के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कश्मीर के लिए रेल सेवा शुरू होने से जम्मू क्षेत्र पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बल्कि हम आश्वस्त करते हैं कि इससे जम्मू को लाभ होगा क्योंकि इससे व्यापार और पर्यटन बढ़ेगा और दोनों क्षेत्रों के बीच यात्रा भी बढ़ेगी.” 

ये भी पढ़ें- पूरा देश कर रहा जिसका इंतजार, उस कश्मीर के लिए ट्रेन चलने से पहले क्यों डरे हुए हैं जम्मू के लोग?

प्रधानमंत्री मोदी का किया शुक्रिया

जम्मू-कश्मीर में संपर्क और सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू में पुंछ-राजौरी और कश्मीर में बारामूला तक रेलवे लाइन का विस्तार जम्मू रेलवे मंडल की जिम्मेदारी होगी. 

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पिछले कार्यकाल में, मैंने जिस अंतिम समारोह में भाग लिया था, वह कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन था. (मुख्यमंत्री के रूप में) दोबारा कार्यभार संभालने के बाद, यह मेरा पहला बड़ा समारोह है. और दोनों ही रेलवे से जुड़े हैं और (प्रधानमंत्री) मोदी के नेतृत्व में आयोजित किए गए हैं.” 

उन्होंने कहा कि जम्मू मंडल का उद्घाटन क्षेत्र में संपर्क और सड़क नेटवर्क में सुधार प्रधानमंत्री के प्रयासों का सबसे बड़ा प्रमाण है. जम्मू को अलग रेलवे मंडल मिलने पर जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह काफी समय से लंबित मांग थी जो अब पूरी हो गई है. उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का शुक्रिया अदा करता हूं.”

Trending news