Jupiter Transit 2021: अप्रैल के पहले सप्ताह में बृहस्पति का राशि परिवर्तन, आप पर होगा कैसा असर; जानें

सौरमंडल के नौ ग्रहों में सबसे बड़ा बृहस्पति ग्रह जिसे देव गुरु भी कहा जाता है, 6 अप्रैल को अपनी राशि परिवर्तित करने जा रहा है. इसका आपके जीवन पर कैसा असर होगा, यहां जानें अपनी राशि के अनुसार.

1/12

मेष राशि वालों के लिए लाभ के योग

गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए लाभ के योग लेकर आया है. संतान की इच्छा रखने वाले कपल के लिए संतान प्राप्ति के योग बनेंगे. घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य का अवसर आ सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है. 

2/12

वृषभ राशि वालों को मिल सकता है मान सम्मान

देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के लोगों के लिए भी अच्छा समय लेकर आया है. जमीन-जायदाद से जुड़े रुके कामों का निपटारा होगा, समाज में मान सम्मान मिलेगा, नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को पदोन्नति मिल सकती है और व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है.

3/12

मिथुन राशि वालों को धन लाभ हो सकता है

बृहस्पति ग्रह मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में जाने वाला है और मिथुन राशि वालों के लिए अच्छा समय आने वाला है. आपकी धर्म-कर्म के मामलों में रुचि बढ़ेगी. सरकारी काम जो रुके हुए हैं वो पूरे हो जाएंगे, आपकी रणनीतियां कारगर साबित होंगी, नौकरी में तरक्की और आय के नए स्त्रोत बनने की उम्मीद है.

4/12

कर्क राशि के लोगों के लिए मिला जुला समय

बृहस्पति का राशि परिवर्तन कर्क राशि के लोगों के लिए मिला जुला रहने वाला है. एक तरह जहां उन्हें आकस्मिक धन लाभ हो सकता है तो वहीं दूसरी तरफ सामाजिक कार्यों में धन का खर्च अधिक होगा. नौकरी में पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं तो वहीं स्वास्थ्य खराब हो सकता है इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. 

5/12

सिंह राशि वालों का खर्च बढ़ सकता है

गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन कर्क की ही तरह सिंह राशि वालों के लिए भी मिला जुला रहने वाला है. एक तरफ जहां उन्हें नौकरी में मान-सम्मान मिलेगा, उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य खराब हो सकता है जिस कारण खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है और बजट गड़बड़ा सकता है. अविवाहतों के लिए शादी-विवाह की बात हो सकती है.

6/12

कन्या राशि के लोगों का तनाव बढ़ सकता है

कन्या राशि वालों की बात करें तो गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन उनके लिए भी कुछ खास अच्छा नहीं रहने वाला है. परिवार में हो रही किसी शादी में बजट से अधिक खर्च होगा, गुप्त शत्रुओं से बचें, कोर्ट कचहरी के मामले में न उलझें. भाग-दौड़ ज्यादा होगी जिस वजह से आपका तनाव बढ़ सकता है.

7/12

तुला राशि के लोगों के लिए सुखदायक समय

तुला राशि वालों को अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गों से सहयोग मिलेगा, संतान से जुड़ी कोई परेशानी दूर होगी, नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है, हर तरफ से सफलता और अच्छे अवसर मिलेंगे. आय के साधनों में बढ़ोतरी हो सकती है और नया प्रेम प्रसंग भी शुरू हो सकता है.

8/12

वृश्चिक राशि वालों का हो सकता है प्रमोशन

गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि वालों के लिए भी मिला जुला समय लेकर आया है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है, नया वाहन, कोई कीमती वस्तु या भौतिक सुविधाओं वाली चीजें खरीद सकते हैं. लेकिन खर्च बढ़ेगा, परिवार में कलह होने से मानसिक अशांति का माहौल रहेगा और तनाव भी बढ़ सकता है.

9/12

धनु राशि वालों के लिए अच्छा समय

गुरु का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. उन्हें नौकरी में नए और अच्छे अवसर मिलेंगे, धर्म और आध्यात्म में उनकी रुचि बढ़ेगी, संतान से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी. विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है, उन्हें भी सफलता मिल सकती है.

10/12

मकर राशि वाले सेहत का ध्यान रखें

मकर राशि वालों के लिए यह समय मिला जुला रहने वाला है. किसी तरह के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं इसलिए समय रहते सावधान हो जाएं. सेहत का ध्यान रखें, किसी तरह के विवादित मामले को आपस में ही हल कर लें. हालांकि आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और जमीन जायदाद के मामले भी हल हो जाएंगें.

11/12

कुंभ राशि वालों को सम्मान मिल सकता है

कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन उनके लिए भी मिला जुला समय लेकर आया है. संतान संबंधी चिंता दूर होगी, सामजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. लेकिन कुंभ राशि वालों को अपनी कोई भी योजना किसी और के सामने नहीं बतानी चाहिए और उसे गोपनीय रखना चाहिए. व्यापार के क्षेत्र में अब तक जो रुकावट आ रही थी वो दूर होगी.

12/12

मीन राशि वालों की भागदौड़ बढ़ सकती है

गुरु का राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए मुश्किल समय लेकर आया है. उन्हें अपनी सेहत के लिए भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, लेन-देन के मामलों में भी सावधान रहना होगा, बहुत अधिक भागदौड़ और बेवजह के खर्च का भी सामना करना पड़ सकता है.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link