Jaya Kishori की बायोपिक के लिए परफेक्ट हैं Kiara Advani, वजह भी जान लीजिए
Jaya Kishori biopic: कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) की चर्चा लोगों के बीच में खूब होती हैं. उनकी कथा और भजन लोग बड़ा ध्यान लगाकर सुनते हैं. उनसे जुड़े कई वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. इस बीच, सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा चल रही है कि कथावाचक जया किशोरी की बॉयोपिक बनती है तो कौन सी एक्ट्रेस उस फिल्म के लिए परफेक्ट रहेगी.
जया किशोरी (Jaya Kishori) अपने भजनों और भागवत कथा के लिए देश विदेश में चर्चित हैं. उनके लाखों प्रशंसक हैं. सोशल मीडिया पर भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है. उनके भजन देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. वह मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं. उनको लेकर सबसे लेटेस्ट चर्चा ये है कि अगर उनपर बॉयोपिक बनती है तो कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस उनकी भूमिका को निभाने के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (kiara advani) और जया किशोरी (jaya kishori) करीब-करीब एक जैसी दिखती हैं. ऐसे में कियारा अगर जया किशोरी की बायोपिक करती हैं तो रोल में डूबकर उसे एकदम हूबहू निभाने में कियारा को जरा भी परेशानी नहीं होगी.
वहीं फेस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर कियारा आडवाणी (kiara advani) और जया किशोरी (jaya kishori) को बड़े गौर से और प्यार से देखेंगे तो दोनों की मुस्कान में आपको प्योरिटी भी नजर आएगी.
जानकारों के मुताबिक जया किशोरी (jaya kishori) और कियारा आडवाणी (kiara advani) दोनों सिंप्लिसिटी में बिलीव करती हैं. यानी दोनों को सादगी भरा जीवन पसंद है. दोनों हस्तियां सोशल मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए जरा सी भी ड्रामेबाजी में भरोसा नहीं रखती हैं.
बताया जाता है कि जया किशोरी (jaya kishori) और कियारा आडवाणी (kiara advani) दोनों को इंडियन वैल्यूज में पूरा भरोसा है. इसलिए दोनों के विचार भी एक जैसे ही लगते हैं.
जया किशोरी और कियारा आडवाणी दोनों ही भारतीय संस्कारों की इज्जत करती हैं. जया तो सौम्य और मृदुभाषी हैं पर आपने कियारा को भी कभी गलत बयानबाजी करते नहीं देखा होगा.
जया किशोरी का नाम से मीडिया और सोशल मीडिया में कुछ भी चर्चा हो वो कभी फालतू बात नहीं करती हैं. जया किशोरी किसी बात पर ओवररिएक्ट भी नहीं करती हैं. इसी तरह से कियारा आडवानी भी एकदम उनकी जैसी ही हैं. कियारा भी बिना वजह का हल्ला-गुल्ला और शोर नहीं मचाती हैं.