Mercury Transit 2021: बुध का मीन राशि में प्रवेश, जानें किन राशि वालों को होगा लाभ
अप्रैल के पहले ही दिन ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह का राशि परिवर्तन हो रहा है. बुध कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर रहा है. इस परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कैसा असर होगा, जानें.
मेष राशि वालों का खर्च बढ़ेगा
बुध के राशि परिवर्तन की वजह से मेष राशि वालों का खर्च बढ़ेगा और काम की वजह से भागदौड़ भी ज्यादा करनी पड़ेगी. भावनाओं में बहकर किसी भी तरह का निर्णय न लें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान तनाव ज्यादा हो सकता है.
वृषभ राशि वालों के लिए अच्छा समय
बुध का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए शुभ और अच्छा समय लेकर आया है. आमदनी के साधन बढ़ेंगे. अगर पैसा कहीं लंबे समय से अटका हुआ है तो वह वापस मिलेगा. व्यापारियों के लिए समय अच्छा है, मकान या वाहन खरीद सकते हैं, विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
मिथुन राशि वालों के लिए मिला जुला समय
मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मिला जुला समय लेकर आया है. इस दौरान नई नौकरी या रोजगार में सफलता मिल सकती है. पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. हालांकि माता पिता की सेहत का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होगी.
कर्क राशि वालों के लिए तनावपूर्ण समय
बुध ग्रह का मीन राशि में गोचर कर्क राशि के लोगों के लिए उतार चढ़ाव भरा समय लेकर आया है. इस दौरान आप जो भी काम करें उसमें गोपनीयता बनाकर रखें, तभी आपको सफलता मिलेगी. यात्रा करने से बचें, हालात तनावपूर्ण हो सकते हैं इसलिए परेशान होने की बजाए समझदारी से काम लें.
सिंह राशि के लोगों के मुश्किल समय
बुध का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए मुश्किल समय लेकर आया है. सेहत के लिहाज से आपके लिए यह समय मुश्किलों से भरा रहेगा. त्वचा और पेट से संबंधित या एलर्जी की समस्या हो सकती है. परिवार में कलह की वजह से मानसिक अशांति का माहौल रहेगा, इस समय में निवेश न करें और गुस्से पर काबू रखें.
कन्या राशि वालों के लिए शुभ समय
बुध का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आया है. बिजनेस के लिए समय अच्छा है. जिन लोगों की विवाह संबंधी बात चल रही है उनकी बात पक्की हो सकती है. लाभ के योग बन सकते हैं, रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
तुला राशि वाले शत्रुओं से रहें सावधान
बुध का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए भी मिला जुला समय लेकर आया है. इश दौरान गुप्त शत्रुओं से बचकर रहने की जरूरत है. सेहत का ज्यादा ध्यान रखें. किसी को भी रुपये उधार देने से बचें क्योंकि उस पैसे के वापस आने की संभावना कम है. अपनी बातें किसी से शेयर न करें.
वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा समय
बुध का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अच्छा समय लेकर आया है. जो लोग लव मैरिज करना चाहते हैं उनके लिए अच्छा समय है. जो लोग संतान प्राप्ति के लिए कोशिश कर रहे हैं उन्हें संतान की प्राप्ति हो सकती है. पद-प्रतिष्ठा और मान सम्मान में वृद्धि होगी. लेन देन के मामले में सतर्क रहें.
धनु राशि वाले सेहत को लेकर रहें सावधान
बुध का राशि परिवर्तन वैसे तो धनु राशि वालों के लिए अच्छा समय ही लेकर आया है लेकिन उनकी सेहत खराब हो सकती है और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि बिजनेस या नौकरी करने वालों को लाभ हो सकता है. मकान या वाहन खरीद सकते हैं.
मकर राशि वाले रहें सावधान
बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए मिला जुला समय लेकर आया है. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव या मतभेद हो सकता है. यात्रा का योग बन रहा है. क्रोध, जिद और आवेश पर नियंत्रण रखें, वरना समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ राशि वालों को होगा लाभ
बुध के मीन राशि में गोचर की वजह से कुंभ राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. लंबे समय से अगर कहीं पर धन अटका हुआ था तो वह वापस मिल सकता है जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. जमीन जायदाद से जुड़े काम पूरे होंगे. मेहनत से परीक्षा में सफलता मिल सकती है और विवाह के भी योग हैं.
मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय
बुध का गोचर मीन राशि में ही हो रहा है इसलिए मीन राशि वालों के लिए यह समय मिला जुला रहने वाला है. नौकरी, बिजनेस और घर के लिए समय अनुकूल है. खानपान और सेहत का ध्यान रखें. परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. करियर के साथ ही दांपत्य जीवन में भी सबकुछ अच्छा ही होगा.