Name Astrology: नसीब वाले होते हैं ये लोग, हर ख्‍वाहिश होती है पूरी! नाम के पहले अक्षर से करें चेक

Lucky Boy and Lucky Girl by Astrology: नाम ज्‍योतिष, ज्‍योतिष शास्‍त्र की एक अहम शाखा है. इसमें नाम के पहले अक्षर के आधार पर व्‍यक्ति के स्‍वभाव, पर्सनालिटी, भविष्‍य आदि के बारे में जाना जाता है. आज हम ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं, जिनका नाम कुछ खास अक्षरों से शुरू होता है और वे हर मामले में बेहद किस्‍मत वाले साबित होते हैं. इस कारण उनके सारे सपने पूरे हो जाते हैं. जानते हैं कौन हैं वो भाग्‍यशाली लोग-

श्रद्धा जैन May 22, 2022, 11:39 AM IST
1/5

जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है, वे लोग बेहद लकी होते हैं. किस्‍मत का साथ मिलने के अलावा इनमें कुछ ऐसी खासियतें भी होती हैं, जो उन्‍हें खूब सफल और लोकप्रिय बनाती हैं. इन लोगों को करियर में खूब सफलता मिलती है. वे अपने जीवन में खूब पैसा कमाते हैं और अपने सारे सपने पूरे करते हैं. 

2/5

जिन लोगों का नाम D अक्षर से शुरू होता है, वे बेहद बुद्धिमान होते हैं. इन पर विद्या की देवी मां सरस्‍वती के साथ-साथ धन की देवी मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद भी होता है. वे हमेशा खुश रहने वाले, फालतू बातों में समय न गंवाने वाले होते हैं. वे अपने काम से काम रखते हैं और अपनी ऊर्जा अपने सपनों को पूरा करने में लगाते हैं. 

3/5

जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है, इन्‍हें अपने जीवन में न के बराबर संघर्ष करना पड़ता है. यूं कह सकते हैं कि उन्‍हें अपने जीवन में सब कुछ बहुत आसानी से मिल जाता है. उन्‍हें अपने जीवन में प्‍यार, पैसा, तरक्‍की, लोकप्रियता सब कुछ मिलती है. 

4/5

जिन लोगों का नाम R अक्षर से शुरू होता है, उनकी किस्‍मत भी काफी तेज होती है. ये लोग अपने सपने पूरा करने के लिए मेहनत भी करते हैं और चतुराई से बिगड़ते काम भी बना लेते हैं. इन लोगों के लिए किसी से भी अपना काम निकलवा लेना बहुत आसान होता है. ये लोग बचपन से ही खूब लोकप्रियता पाते हैं. 

5/5

जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है, उन्‍हें अपने जीवन में संघर्ष तो करना पड़ता है लेकिन वे अपने लक्ष्‍य पा लेते हैं. कड़ी मेहनत, बुद्धिमानी और सपनों को पूरा करने का जुनून इनमें कूट-कूटकर भरा होता है. ये लोग लग्‍जरी लाइफ जीते हैं और करियर में खूब नाम कमाते हैं.   (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link