Transgender: शुभ अवसरों पर किन्नरों को दान में जरूर दें ये चीजें, चमक उठेगी किस्मत

शुभ अवसर पर किन्नर (Transgender) बधाई और आशीर्वाद देने जरूर आते हैं. ऐसे में कभी भी किन्नर का अपमान नहीं करना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे कि किन्नर (Third Gender) को कौन सी चीजें दान करने से किस्मत चमकती है.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Tue, 08 Dec 2020-9:32 am,
1/5

पूजा की सुपारी सिक्के के साथ करें दान

किन्नर को पूजा की सुपारी सिक्के के ऊपर रखकर दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से किन्नर की दुआ कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. इससे आपके कष्ट दूर होते हैं.

2/5

सोने के आभूषण करें दान

जब भी आपके घर में कोई शुभ और मंगल कार्य हो तो किन्नर को एक सोने का आभूषण जरूर दान करें. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके ऊपर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है.

3/5

सुहाग का सामान करें दान

किन्नर को सुहाग की चीजें जैसे चूड़ियां, लाल साड़ी, लिपस्टिक, बिंदी और सिंदूर आदि दान करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं.  

4/5

किन्नर को चावल करें दान

अगर आपके घर में आर्थिक तंगी चल रही है तो किन्नर (Transgender) को चावल दान करें और फिर उसमें से थोड़े चावल वापिस लेकर घर में रख लें. ऐसा करने से आपको कभी आर्थिक तंगी से जूझना नहीं पड़ेगा.

5/5

किन्नर को ढोलक करें दान

किन्नर (Kinnar) को ढोलक दान में देना शुभ होता है. ऐसा करने से असफलता आपसे दूर भागती है और आपके सारे काम सफल होने लगते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link