PHOTOS: मुस्लिमों के पवित्र तीर्थ काबा पर ढका गया नया `किस्वह`
सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित मुस्लिमों के पवित्र तीर्थ काबा पर नया किस्वह या काला कपड़ा गुरुवार को ढक दिया गया. कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इस वार्षिक परंपरा के दौरान कर्मियों ने मास्क पहना और प्रोटोकॉल का पालन किया.
काबा पर ढका गया नया किस्वह
सऊदी अरब के मक्का शहर में स्थित मुस्लिमों के पवित्र तीर्थ काबा पर नया किस्वह या काला कपड़ा गुरुवार को ढक दिया गया. कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर इस वार्षिक परंपरा के दौरान कर्मियों ने मास्क पहना और प्रोटोकॉल का पालन किया.
चार अलग-अलग टुकड़ों में बनाया जाता है किस्वह
किंग अब्दुल अजीज कॉम्प्लेक्स के महानिदेशक के मामलों के लिए जनरल प्रेसीडेंसी के उप प्रमुख अहमद बिन मोहम्मद अल-मंसूरी ने एक बयान में कहा कि पवित्र काबा को एक नए किस्वह से ढका गया. इस बड़े कपड़े को चार अलग-अलग टुकड़ों में बनाया जाता है.
साल में एक बार होती है ये रस्म
काबा को ढकने वाले काले पर्दे को किस्वह कहा जाता है. इसे हर साल वार्षिक हज तीर्थयात्रा के दौरान बदला जाता है. जब हाजी मक्का से अराफात यानी हज यात्रा के प्रारंभिक बिंदु पर जाते हैं तब ये काम होता है.
सोने-चांदी के धागों से सिला होता है ये काला कपड़ा
काबा का कपड़ा उच्च गुणवत्ता वाले रेशम के 670 किलोग्राम, 120 किलोग्राम सोने के धागे और 100 किलोग्राम चांदी के धागों से बना होता है.
पवित्र काबा के किस्वह को 200 कारीगरों ने बनाया
पवित्र काबा के किस्वह के काले पर्दे के निर्माण में किंग अब्दुल अजीज कॉम्प्लेक्स में 200 से अधिक कारीगरों ने काम किया.