सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव, इन उपायों से जरूर मिलेगा लाभ

रविवार को यह वलयाकार ग्रहण दोपहर 12:15 पर चरम सीमा पर होगा.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 20 Jun 2020-6:48 am,
1/12

मेष

मेष राशि वालों के लिए सफलता के संकेत हैं. धन लाभ का योग बन रहा है. इस राशि के लोगों के लिए सूर्यग्रहण विशेष लाभ देने वाला साबित होगा. सूर्यग्रहण किसी भी मामले में हानिकारक नहीं है बल्कि सभी मामलों में लाभ देने वाला साबित होगा. ओम् नमः शिवाय का जाप मूल मंत्र. दान- गेहूं, आटा, गुड़, मसूर की दाल, लाल वस्त्र, दवाई.

 

2/12

वृषभ

यह ग्रहण धन भाव में होगा. कर्ज न लें. दुश्मन बढ़ सकते हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव में रह सकते है. वाणी पर नियंत्रण रखना है. अनाज का दान कर सकते हैं और चावल, आटा, गेहूं और दाल दे सकते हैं. श्री सूक्त का जपु जी साहब/पाठ करें. चावल, चीनी, कपूर, दूध का पैकेट, सफेद मिठाई, सफेद कपड़े दान करें. 

3/12

मिथुन

सूर्य ग्रहण आपकी ही राशि में लगने जा रहा है स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी हो सकती है. आर्थिक स्‍तर पर आपके लिए सब कुछ अच्‍छा नहीं चलेगा और आपको काफी नुकसान भी हो सकता है. गणेश जी का स्मरण करें. गाय को हरा चारा, सब्जियां, हरी मूंग दाल, हरे कपड़े, हरे रंग के मास्क या सैनेटाइजर्स दान करें.

4/12

कर्क

संपत्ति के मामले में हानि हो सकती है. कर्ज ना लेना है न ही देना है. खर्चे बहुत अधिक बढ़ सकते हैं गरीब व्यक्ति को आप अन्न, गुड़, तिल या वस्त्र का दान कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. शिव आराधना जपु जी साहब का पाठ करें. दही, सफेद वस्त्र, दूध, पानी की बोतलें दान करें. 

5/12

सिंह

लाभ प्राप्‍त होने के संकेत हैं. नए लोगों से मिलेंगे और आपकी नए लोगों से दोस्ती बढ़ेगी. पैसों के मामलों में आपकी स्थिति काफी अच्छी रहेगी. यह सूर्य ग्रहण आपके लिए काफी फलदायी होने वाला है. ओम् सूर्याय नमः का पाठ करें. तांबे का बर्तन, आटा, कनक, गुड़, आम ,सेब, हलवा, ब्रेड दान करें.

6/12

कन्‍या

ग्रहण लाभकारी है. सुखद परिणाम मिलेंगे. सरस्वती मंत्र पढ़ें- ओम् हृीं हृीं हृीं सरस्वत्यै नमः. सब्जी, हरा चारा, भोजन, जल, इलायची, शर्बत का दान करें. 

7/12

तुला

वाणी पर नियंत्रण रखें. झगड़ा हो सकता है. लक्ष्मी जी की पूजा करें. मंदिर में पूजन सामग्री, दीपक, घी, मूर्तियों के वस्त्र, मास्क आदि दान करें. 

8/12

वृश्चिक

ग्रहण अष्टम भाव में होगा. हर प्रकार के संक्रमण से बचने की जरूरत है. निवेश करना आपके लिए अच्‍छा नहीं है. सांस से संबंधित बीमारियों को लेकर भी आपको खासा ध्‍यान देने की जरूरत है. हनुमान चालीसा सुखमणि साहिब का पाठ करें. हल्दी, चीनी, गुड़, शक्कर, लाल, पीले फल, लाल रंग के मास्क का दान करें.

9/12

धनु

ग्रहण आपकी राशि के 7वें भाव में लगने जा रहा है. परेशानियों से मुक्‍त हो जाएंगे. उतनी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. सेहत के मामले में इस वक्‍त पहले की तुलना में अधिक सावधान रहने की जरूरत है. विष्णु पूजा, चना, बेसन, पीली मिठाई, महामृत्युंजय मंत्र, ऑटोमेटिक सेनेटाइजर, बेकरी आयटम दान करें.

10/12

मकर

इस राशि के लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ है. सुंदर कांड का पाठ करें. चना, उड़द, सरसों तेल, काजल, सुरमा, जूते, चप्पल, काली छतरी दान करें. 

 

11/12

कुंभ

चिंता बढ़ सकती है. किसी रिलेशनशिप में पड़ने से बचना चाहिए. पैसों के मामले में इस वक्‍त कोई खास लाभ नहीं मिलने वाला है. आर्थिक मामलों में आपकी स्थित सही रहेगी. हनुमान जी की आराधना करें,  चौपई साहब का पाठ करें. कोयला, गैस सिलेंडर, अन्न, सरसों का तेल दान करें. 

12/12

मीन

ग्रहण काफी फायदेमंद हो सकता है. रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. व्‍यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्‍छे फल देने वाला साबित होगा. सूर्यग्रहण के प्रभाव से आपको स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी कोई समस्‍या पेश आ सकती है. रामचरित मानस, मूल मंत्र का पाठ करें. केले, पपीता, खरबूज, चीटियों को तिल, चावल और शक्कर खिलाएं, पीले वस्त्र का दान करें. 

नोट- आपकी कुंडली में दी गई चंद्र राशि के अनुसार ग्रहण का यह सामान्य फल हो सकता है. फिर भी हर व्यक्ति की ग्रह-दशा आदि के अनुसार कई अन्य फलादेश भी होंगे. ग्रहण के बाद बताए गए दान या पाठ में से कुछ भी कर सकते हैं. 

मदन गुप्ता सपाटू, ज्योतिर्विद्

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link