Surya Grahan 2022: सावधान हो जाएं इन 5 राशियों वाले लोग, भारी पड़ेगा सूर्य ग्रहण!
Solar Eclipse 2022 effect on Zodiac Signs: साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगने जा रहा है. भले ही यह आंशिक सूर्य ग्रहण है और इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा लेकिन इसका असर सभी राशियों के लोगों पर होगा. 5 राशियों के लोगों के लिए तो यह ग्रहण मुश्किल भरा साबित हो सकता है. इन लोगों को ग्रहण के समय सावधान रहना चाहिए. अमूमन ग्रहण के बाद के करीब 2 हफ्तों तक लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
मेष (Aries)
सूर्य ग्रहण मेष राशि के जातकों को धन हानि या पैसों की तंगी से दो-चार करा सकता है. बेहतर होगा कि उस दौरान लेन-देन से बचें. वाणी पर भी नियंत्रण रखें.
कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्छा नहीं कहा जा सकता है. उन्हें अपनी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. नौकरी बदलने के लिए यह समय बिल्कुल ठीक नहीं है. इस समय धैर्य से काम लें.
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों की सेहत के लिए सूर्य ग्रहण नकारात्मक हो सकता है. इसके अलावा विवादों और कानूनी पचड़ों से बचें.
वृश्चिक (Scorpio)
यह सूर्य ग्रहण करियर के लिए ठीक नहीं है. नौकरी-व्यापार में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बेहतर होगा कि अहंकार से बचें और जितना हो सके विनम्र रहें.
कुंभ (Aquarius)
सूर्य ग्रहण के दौरान लेन-देन और निवेश बहुत सोच-समझकर करें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. जल्दबाजी से बचें नहीं तो किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)