Swapna Shastra: ये डरावने Dreams आने पर घबराएं नहीं, रुपया-पैसा और Success मिलने का देते हैं Indication
गहरी नींद में देखे गए सपने (Dreams) कई बार सच होते हैं और कई बार वे भविष्य की घटनाओं के संकेत देते हैं. अक्सर हम डरावने सपने (Scary Dreams) देखकर अनहोनी होने की आशंका से चिंतित हो जाते हैं लेकिन स्वप्न शास्त्र के मुताबिक कुछ डरावने सपने असल जिंदगी में शुभ फल देते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapna Shastra) में सपनों के मतलब (Dream interpretation) के बारे में बहुत विस्तार से बताया है. इसकी मदद से हम जान सकते हैं कि रात में देखा गया सपना शुभ फल देगा या अशुभ घटना का संकेत. आज हम कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में जानते हैं.
सपने में छिपकली देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में छिपकली (Lizard in Dream) देखना शुभ होता है. इससे मलतब है कि व्यक्ति को धन-लाभ होने वाला है.
सपने में तोता देखना
स्वप्न शास्त्र में इसे भी बहुत शुभ बताया गया है. ऐसा सपना आने पर कुछ समय बाद व्यक्ति को किसी न किसी तरीके से पैसे मिलते हैं.
खुद को आत्महत्या करते हुए देखना
यह सपना डराने और चिंतित करने के लिए काफी है, लेकिन असल में यह बहुत शुभ होता है. यह सपना उम्र बढ़ने का संकेत देता है.
सपने में ईंट-गारे का काम होते देखना
यह सपना बताता है कि जातक को जल्द ही तरक्की मिलने वाली है.
खुद को गरीब देखना
सपने में खुद को गरीब देखना असल जिंदगी में आर्थिक स्थिति बेहतर होने का संकेत है. ऐसे सपने के बाद व्यक्ति को अच्छा-खासा धन लाभ होता है.
सांप देखना
सांप देखकर किसी का भी डरना स्वाभाविक है, फिर चाहे वह सपना ही क्यों न हो, लेकिन जब ऐसा सपना आए तो डरें नहीं. यह कामयाबी मिलने का संकेत है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)