उलझे स्वभाव के होते हैं इन 5 राशियों के लोग, इनसे शादी करना पड़ सकता है भारी
व्यक्ति का स्वभाव उसकी राशि के अनुरूप होता है. किसी इंसान का नचर कैसा होगा या वे किसी बात पर किस प्रकार रिएक्ट करते हैं ये काफी कुछ उसकी राशि पर निर्भर करता है. यहां तक की शादी से पहले किसी ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर अनुकूल कन्या की तलाश की जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियों के जातक काफी उलझे हुए होते हैं. ये रिश्ते को सही से नहीं निभा पाते हैं. जानते हैं ऐसी 5 राशियों के बारे में.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक अपने पार्टनर से कुछ ज्यादा स्पेस बनाकर रखना पसंद करते हैं. जिसकी वजह से इनकी पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ने लगती है. इसके अलावा इस राशि के लोग यह भी नहीं जान पाते हैं कि ये रिश्ते किस पड़ाव पर हैं.
मेष राशि
मेष राशि के जातक भी जिद्दी स्वभाव के माने जाते हैं. इस राशि के जातक अपनी हर बात में हां सुनना पसंद करते हैं. साथ ही इस राशि को लोगों में धैर्य की कमी होती है. इतना ही नहीं इस राशि से संबंधित लोग अपनी गलती को भी सही साबित करने लगते हैं. जिस कारण इन्हें अपने पार्टनर से पटती नहीं है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग प्यार जताने के मामले में काफी आगे रहते हैं. इस राशि के लोग बातूनी होते हैं. जिस कारण ये अपने पार्टनर की बातों के समझने की कोशिश नहीं करते हैं. यही कारण है कि इस राशि के लोगों को रिश्ते में मिस कम्युनिकेशन हो जाता है. जिस कारण से रिश्ते में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग काफी पैशनेट माने जाते हैं. साथ ही ये शक्की मिजाज के भी होते हैं. इसके अलावा गुस्सा करने में भी औरों के आगे रहते हैं. कई बार ये गुस्से में आपा खो देते हैं. जिस कारण इन्हें अपने पार्टनर से बनती नहीं है और रिश्ते में खटास आ जाती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि को लोग जिद्दी स्वभाव के होते हैं. इस राशि वालों का ये स्वभाव रिश्ते के लिए खतरनाक साबित होता है. ये अपने हर फैसले को सही साबित करने की कोशिश करते हैं. वैसे तो इस राशि के जातक बेहद शालीन होते हैं और अपनी बातों से पार्टनर का दिल जीत लेते हैं, लेकिन कई बार शब्दों से खेलने के चलते सामने वाले का दिल दुखा देते हैं.