दुश्मनी निभाने में अव्‍वल होते हैं इन Zodiac Signs के लोग, बचकर रहना ही बेहतर

ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में हर राशि (Zodiac Sign) के जातकों की विशेषताएं बताईं गईं हैं. अमूमन संबंधित राशि के जातकों में ये विशेषताएं कम या ज्‍यादा मात्रा में देखने को मिलती ही हैं और यह उनके आचार-व्‍यवहार में साफ झलकती हैं. आज हम एक ऐसी ही विशेषता की बात करते हैं, वो है दुश्‍मनी निभाने की विशेषता. कुछ राशियों के लोग दुश्‍मनी निभाने में अव्‍वल होते हैं. इन लोगों को धोखा देना या इनके साथ कुछ गलत करना बहुत भारी पड़ता है.

1/5

मेष

अग्नि तत्‍व वाली इस राशि के जातक अहंकारी होते हैं. इनसे दोस्‍ती करना तो बहुत अच्‍छा होता है लेकिन दुश्‍मनी करना बहुत भारी पड़ता है. ये लोग अपने दुश्‍मन को हराने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं और माफ करना इनकी डिक्‍शनरी में नहीं होता है. 

2/5

सिंह

इस राशि के जातकों के आधिपत्‍य को चुनौती देना इनसे दुश्‍मनी मोल लेना है. दुश्‍मन को हराने में कई बार यह होश खो देते हैं और खासा नुकसान पहुंचाते हैं. 

3/5

वृश्चिक

इस राशि के लोग वैसे तो दुश्‍मनी करना पसंद नहीं करते लेकिन यदि इनके साथ गड़बड़ की तो बहुत बुरी चोट पहुंचाते हैं. ये अपने जीवन में किसी का हस्‍तक्षेप पसंद नहीं करते हैं. 

4/5

धनु

इस राशि के जातकों को किसी भी काम में बेमतलब देरी करना या समय बर्बाद करना पसंद नहीं होता है. लिहाजा यह बदला लेने में भी देरी नहीं करते और जल्‍दी ही हिसाब चुकता कर देते हैं.

5/5

कुंभ

इस राशि के लोग पर निजी आक्षेप करना आपको इनका दुश्‍मन बना सकता है. ये लोग दुश्‍मनों की जिंदगी बर्बाद करने तक दुश्‍मनी निभाते हैं. खास बात यह है कि वे यह काम बुद्धिमत्‍ता से करते हैं. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link