Premanand ji on bad karma: शास्त्रों में कहा जाता है संचार में हर प्राणी को उसके कर्मों का फल जरूर मिलता है. चाहे वह अच्छे कर्म करें या बुरे. अच्छे कर्मों का फल अच्छा ही होता है और बुरे कर्मों का फल बुरा. कहते हैं कि बुरे कर्मों का फल इसी जन्म में भोगना पड़ता है. अपने वचनों से सुर्खियों में रहने वाले प्रेमानंद महाराज ने भी बताया है कि व्यक्ति को स्वर्ग और नरक में तो जाना ही है लेकिन उससे पहले व्यक्ति को उसके बुरे कर्मों का फल इसी जन्म में भोगना पड़ता है. प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि व्यक्ति को हमेशा अच्छे कर्म करने चाहिए क्योंकि बुरे कर्म आपको नरक की ओर ले जाते हैं, उससे पहले आपको इसी जन्म में इसकी सजा मिलती है. वह कैसे जानें प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेमानंद महाराज जी ने बताया कैसे मिलता है इस जन्म में कर्मों का फल


प्रेमानंद महाराज जी से जब एक शख्स ने पूछा की बुरे से बुरे कर्म जैसे रेप, मर्डर आदि का दंड जिस जन्म में तो नहीं मिल पाता और व्यक्ति कुछ सालों की सजा काटकर बाहर आ जाता है तो उसे उसके कर्मों का फल कैसे मिला तो प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि इंसान की दृष्टि जितनी होती है वह उतना ही देख पाता है. जब कोई व्यक्ति हिंसा, चोरी, रेप जैसे बुरे काम करता है तो कोर्ट में जो सजा मिलती है वो अलग है लेकिन उससे पहले उसे जो सजा मिलती है, जब पुलिस उसे सबके सामने अपमानित करके ले जाती है, हाथों में हथकड़ी लगाती है तो ऐसे व्यक्ति को कई वर्षों तक लोगों का अपमान सहना पड़ता है. समाज में उसका कोई मान नहीं रह जाता है. 


 



 


कोर्ट में फैसला तो बाद में होता है लेकिन उससे पहले ऐसे व्यक्ति को अनेक प्रकार की यातनाएं सहनी पड़ती है. मानसिक औक शारीरिक कष्ट कहना पड़ता है. इसके बाद भी अगर न्याय न हो तो ऐसे व्यक्ति को नरक में भी अपने कर्मों का फल मिलता है जहां रहम नहीं मिलता.
 


Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर करें ये छोटा-सा काम, भोलेनाथ प्रसन्न होकर पूरी करेंगे मनचाही मुराद


Jaya Kishori: 'राममय' हुई जया किशोरी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कह दी ये बात...


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)