Premanand Maharaj On Laddu Gopal:  हिंदू धर्म में भगवान कृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल की हर घर में पूजा की जाती है. कई घरों में तो ठाकुर जी के रूप लड्डू गोपाल को अपने बच्चे की भांति उनकी परवरिश और सेवा की जाती है. उनकी पूजा करने के अलावा, उन्हें स्नान कराना, नए नए वस्त्रों को पहनाना, उनका श्रृंगार करना आदि. जिसके बाद उन्हें तीनों पहर उनके मनपसंद के भोग भी लगाए जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं रात के समय में उन्हें अपने छोटे बच्चे की भांति पालने या फिर साफ बिस्तर में बकायदा गर्मी के मौसम में पंखा या फिर कूलर में सुलाया जाता है ताकि उन्हें गर्मी का एहसास ना हो. वहीं सर्दियों में उन्हें रंग बिरंगे स्वेटर, टोपी और मफलर भी पहनाया जाता है साथ ही सोने के समय साफ कंबल के साथ हीटर चलाकर सुलाया जाता है ताकि उन्हें सर्दी का एहसास ना हो.


ऐसे में प्रेमानंद जी महाराज जो कि आजकल लोगों के बीच अपने सुविचारों के लिए काफी प्रचलित हो रखे हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए या फिर किसी का जन्म हुआ हो तो उस सूतक के दौरान क्या ठाकुर की सेवा ठीक वैसे ही जारी रखनी चाहिए या नहीं! आइए विस्तार में प्रेमानंद जी के जवाब को जानें.


Vastu Tips: नए घर में शिफ्ट करने से पहले इन बातों को न करें नजरअंदाज, परेशानियों में घिर सकता है परिवार
 


क्या है सूतक


सबसे पहले यह जान लेते हैं कि सूतक क्या है! बता दें कि जब किसी घर के सदस्य या फिर रिश्तेदार का देहांत हो जाए तो उस दिन से अगले 13 दिन के समय को सूतक माना जाता है. जिसमें किसी भी शुभ कार्य को या फिर घर में पूजा पाठ नहीं किया जाता है. ठीक वैसे ही बच्चे के जन्म के बाद भी सूतक होता है.


Mohini Ekadashi 2024: मोहिनी एकादशी पर बन रहे ये शुभ संयोग बनाएंगे लखपति, इन राशि वालों की निकलेगी लॉटरी
 


सूतक में ठाकुर की सेवा करें या नहीं


प्रेमानंद जी का मानना है कि सूतक के दौरान भी ठाकुर जी की सेवा जारी रखनी चाहिए. दरअसल उनका कहना है कि लड्डू गोपाल बच्चे के समान ही हैं क्या आप अपने बच्चे को किसी भी प्रकार से कष्ट या फिर उसे भूखा रख सकते हैं. घर में विराजे हुए बाल कृष्ण केवल एक मूर्ति नहीं बल्कि वह खुद बाल गोपाल साक्षात माने जाते हैं. इसलिए किसी के आने या जाने से उनकी सेवा में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए. उनकी सेवा प्रतिदिन करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)