Pukhraj dharan karne ke labh: बहुत सी खूबियों वाला है यह रत्न धारण करने वाले व्यक्ति की मुश्किलें तो आसान होती ही हैं, साथ ही उससे उभरने का रास्ता भी ढूंढ़ने में सफल होते है. रोगों से मुक्ति दिलाता है और पद प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य भी करता है. टोपाज (पुखराज) एक ऐसा रत्न है जो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होता है. सामान्यतः यह पीले रंग का होता है. इसको धारण करने वाले व्यक्ति में आकर्षण पैदा होता है और लोग भी उनके व्यक्तित्व की ओर आकर्षित होते हैं. माना जाता है की इसे पहनने वाले की मुश्किलें काफी आसान हो जाती हैं. यह रत्न आपके फेवर में होना चाहिए, इसके लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह अवश्य ले लें.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोपाज रत्न पहनने के फायदे


1. शाही टोपाज में चिकित्सकीय गुण भी होते हैं, जिन लोगों को किन्हीं कारणों से भूख नहीं लगती हैं, उस स्थिति में इसे धारण करने के बाद भूख लगने लगती है. यह थकावट को दूर करने में सहायक होता है. इसके साथ ही टोपाज जीवन शक्ति के अलावा पाचन क्रिया को ठीक करने में सहायक होता है. तनाव, बीपी, डिप्रेशन, अनिद्रा, मानसिक परेशानी, सर्दी जुकाम, लिवर से जुड़ी परेशानियों, पीलिया, अस्थमा जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के इलाज में भी टोपाज को प्रभावी माना गया है. 


2. टोपाज पहनने वाले व्यक्ति का जीवनसाथी आजीवन उसके प्रति समर्पित रहता है और उसे किसी प्रकार से भी धोखा नहीं देता है. टोपाज रत्न विवाहित जोड़े के बीच सौहार्द बनाए रखने में भी मदद करता है. पीला टोपाज गुस्से को कम करता है इसलिए जिन लोगों को गुस्सा अधिक आता हो उन्हें पीला टोपाज धारण करना चाहिए. पीला टोपाज पद और प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य करता है. जो लोग अपनी पोजिशन को लेकर परेशान रहते हैं उन्हें भी इसे धारण करना चाहिए. 


3. टोपाज खोए हुए सामान को वापस दिलाने का कार्य भी करता है. टोपाज पहनने वाला व्यक्ति धन धान्य से पूर्ण हो जाता है साथ ही उसके हृदय में दयालुता और उदारता भी आ जाती है जिसके कारण वह दूसरों के लिए आकर्षक बन जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)