Sunday Upay: सूर्यदेव को जल देते समय करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा पैसा और मान-सम्मान!
Surya Dev Pooja Niyam: सूर्य देव को तांबे के लोटे में जल के साथ लाल फूल या चंदन डालकर अर्पित करते हुए मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं.
Surya Dev Mantra : ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देवता को सभी ग्रहों का राजा बताया गया है. सूर्य ग्रह धन, वैभव, यश और बल के प्रतीक हैं. मान्यता है कि सू्र्य देव की नियमित रूप से पूजा करने से सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही आपका भाग्योदय होता है. अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है. तो सूर्य देवता को अर्घ्य देते समय कुछ विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से आपके सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं. शास्त्रों में भी सूर्यदेव के मंत्रों का जाप करने का विशेष महत्व बताया गया है.
ऐसी मान्यता है कि सूर्य देव के प्रतिदिन दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अगर आप उगते सूर्य को तांबे के लोटे में जल के साथ लाल फूल या चंदन डालकर अर्पित करते हुए मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में सफलता के द्वार खुलते हैं. साथ ही धन-वैभव और यश की प्राप्ति होती है.
इन 12 मंत्रों का करें जाप-
1. ॐ हृां मित्राय नम: - सूर्य देव के इस पहले मंत्र के उच्चारण से अच्छी सेहत और कार्य करने की क्षमता का वरदान मिलता है.
2. ॐ हृीं रवये नम: - इस मंत्र का जाप करने से क्षय व्याधि दूर होती है. शरीर में रक्त का संचार ठीक रहता है.
3. ॐ हूं सूर्याय नम: - सूर्य देव के इस मंत्र जाप से मानसिक शांति मिलती है. साथ ही ज्ञान में वृद्धि होती है.
4. ॐ ह्रां भानवे नम: - इस मंत्र को जपने से धातु पुष्टि उत्पन्न होती है. और शरीर में ओजस नामक तत्व का विकास होता है.
5 ॐ हृों खगाय नम: - इस मंत्र को जपने से बुद्धि का विकास होता हैं और शरीर का बल बढ़ता है.
6. ॐ हृ: पूषणे नम: - इस मंत्र से मनुष्य में बल और धैर्य दोनों बढ़ते हैं. भगवान सूर्यदेव की कृपा से मनुष्य का मन धार्मिक विषयों में लगता है.
7. ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः - शास्त्रओं सूर्यदेव के यह मंत्र विद्यार्थियों के लिए काफी लाभप्रद माना जाता है. इससे व्यक्ति को अनेक विषयों का ज्ञान प्राप्त होता है, इस मंत्र का जाप करने से शारीरिक, बौद्धिक एवं मानसिक शक्तियां विकसित होती हैं.
8. ॐ मरीचये नमः - इस मंत्र से मनुष्य को रोगों से छुटकारा मिलता है. स्वास्थ्य सही और शरीर की कान्ति बनी रहती है.
9. ॐ आदित्याय नमः - इस मंत्र के जाप से बुद्धि प्रखर होती है और आर्थिक उन्नति होती है.
10. ॐ सवित्रे नमः - इस मंत्र से जातक का यश बढ़ता है. सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.
11. ॐ अर्काय नमः - सूर्य के इस मंत्र जाप से जीवन की सभी समस्याएं दूर होती हैं.
12. ॐ भास्कराय नमः - इस मंत्र से शरीर कांतिमय होता है और उसका मन प्रसन्न रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)