Remedies to become Rich: अपने परिवार को सुखी जीवन देना, खुद भी ऐशोआराम की जिंदगी जीने की ख्‍वाहिश रखना गलत नहीं है लेकिन इस सपने को पूरा करना आसान भी नहीं है. कई बार व्‍यक्ति कड़ी मेहनत करके भी इतना पैसा नहीं कमा पाता है कि वह और उसका परिवार आराम से रह सके. इसके पीछे कुंडली की ग्रह-दशाएं, भाग्‍य, कर्म आदि कई कारण शामिल होते हैं. ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में ऐसी कई समस्‍याओं के लिए समाधान बताए गए हैं, जो व्‍यक्ति को बहुत मदद कर सकते हैं. आज हम रोटी से जुड़े कुछ उपाय जानते हैं, जो कि बेहद कारगर हैं. 


रोटी के उपाय से दूर करें आर्थिक तंगी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि पितृ दोष या काल सर्प दोष के कारण गरीबी, असफलताएं, विभिन्‍न समस्‍याएं पीछा नहीं छोड़ रह हैं तो रोटी का आसान उपाय कर लें. इसके लिए जब भी रोटी बनाएं पहली रोटी में घी लगाकर उसके चार टुकड़े कर लें. फिर इन टुकड़ों को चीनी, गुड़ या खीर आदि के साथ एक टुकड़ा गाय को, दूसरा कुत्‍ते को, तीसरा कौवे को खिलाएं. साथ ही चौथे टुकड़े को भिखारी को दें. ऐसा करने से कुंडली के कई दोष दूर होंगे और धीरे-धीरे आपके जीवन में आर्थिक संपन्‍नता बढ़ने लगेगी. जो लोग अपना घर नहीं खरीद पा रहे हैं, वे भी यह उपाय कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Palmistry: ये लोग जीवन में बार-बार खाते हैं धोखा, झेलते हैं भारी नुकसान! आप भी तो शामिल नहीं?


नौकरी की बाधाएं दूर करने के लिए रोटी का उपाय 


मनपसंद नौकरी न मिल रही हो या तरक्‍की में बाधाएं आ रही हों तो रोटी रखने के बर्तन में नीचे से तीसरी रोटी निकालें, फिर बीच की उंगली में तेल लगाकर उससे रोटी पर सीधी लाइन खींचें. इसके बाद इस रोटी के 2 टुकड़े करके अलग-अलग रंग के 2 कुत्‍तों को खिलाएं. यह उपाय रविवार या गुरुवार को करें, इससे कुछ ही दिन में आपकी नौकरी संबंधी समस्‍या दूर हो जाएगी.  


चींटियों को रोटी खिलाएं


यदि आपका जीवन ढेर सारी समस्‍याओं से घिर गया हो और निकलने का कोई रास्‍ता न सूझ रहा हो तो रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े करें और उनमें शक्‍कर मिलाकर चीटिंयों को डालें. यह उपाय तेजी से असर दिखाता है. 


यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Tulsi: तुलसी के साथ लगा लें ये शुभ पौधे, प्‍लांट्स का ऐसा कॉम्बिनेशन देगा बेशुमार धन-सफलता!   


घर की कलह-अशांति दूर करने के लिए रोटी का उपाय 


रोज पहली रोटी गाय के लिये और आखिरी रोटी कुत्‍ते के लिए निकालें. हो सके तो गाय को सभी के भोजन करने से पहले रोटी खिला दें. ऐसा करने से घर में खुशी, प्रेम बढ़ता है. 



(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)