नई दिल्‍ली: समुद्र शास्‍त्र में व्‍यक्ति के शरीर के हर अंग की बनावट, रंग, आकार के आधार पर उसकी पर्सनालिटी और भविष्‍य जानने के तरीके बताए गए हैं. इसमें हथेली भी शामिल है. जैसे हस्‍तरेखा शास्‍त्र में हाथ की रेखाओं, आकृतियों, निशान, तिल आदि के जरिए भविष्‍य-स्‍वभाव बताया जाता है, वैसे ही समुद्र शास्‍त्र में हथेली के आकार, बनावट और रंग से जातक के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. 


हथेली की बनावट से जानें भविष्‍य 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी हथेली: जिन लोगों की हथेली बड़ी होती है, वे लोग जीवन सुख से बिताते हैं लेकिन उन्‍हें लापरवाही सख्‍त नापसंद होती है. काम में थोड़ी सी भी गड़बड़ी उन्‍हें बर्दाश्‍त नहीं होती है. 


कोमल हथेली: समुद्र शास्‍त्र के अलावा हस्‍तरेखा शास्‍त्र में भी कोमल हथेली को बहुत शुभ माना गया है. जिन लोगों की हथेली कोमल होती है वे अपने जीवन में हर सुख पाते हैं और लग्‍जरी लाइफ जीते हैं. 


छोटी हथेली: जिन लोगों की हथेली छोटी होती है वे साफ दिल के और धार्मिक होते हैं. ये लोग खासे जिज्ञासु होते हैं और हर समय कुछ न कुछ जानने के लिए बेसब्र रहते हैं. लिहाजा हर समय कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. 


यह भी पढ़ें: 3 दिन में पलटी मारने वाली है इन 5 राशि वालों की किस्‍मत! मालामाल कर देंगे 'सूर्य'


कठोर हथेली: जिनकी हथेली कठोर होती है, वे लोग बेहद मेहनती और ईमानदार होते हैं. ये लोग भाग्‍य से ज्‍यादा कर्म पर भरोसा करते हैं. वे हर समय कुछ न कुछ करते रहते हैं, उन्‍हें समय बर्बाद करना बिल्‍कुल रास नहीं आता है. ये लोग मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं. 


लालिमा लिए हुए हथेली: ऐसे लोग जिनकी हथेली कोमल होने के साथ-साथ लालिमा लिए हुए भी हो, वे बेहद लकी होते हैं. ऐसे लोग राजाओं जैसा जीवन जीते हैं. इनके जीवन में पद-पैसा, सम्‍मान किसी चीज की कमी नहीं होती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)