Gurupurab ki Shubhkamnayein Messages Quotes: गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व और प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस शुभ अवसर पर आप इन खास मैसेज से आप अपने करीबियों-रिश्तेदारों को बधाइयां दे सकते हैं..
Trending Photos
Happy Gurupurab 2024 Wishes: हर साल कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष कि पूर्णिमा तिथि पर गुरु नानक देव की जन्मजयंती मनाई जाती है. सिख धर्म के लिए गुरु नानक जयंती का दिन बहुत खास होता है. इस साल गुरु जयंती का पर्व 15 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व और प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस शुभ अवसर पर आप इन खास मैसेज से आप अपने करीबियों-रिश्तेदारों को बधाइयां दे सकते हैं..
1. वाहेगुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी कामना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली।
गुरु पर्व की शुभकामनाएं
2. ज्यों कर सूरज निकल्या,
तारे छुपे हनेर प्लोवा,
मिटी ढूंढ जग चानन होवा,
काल तान गुरु नानक आइया।
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
3. बाबा जी की रहे मेहर,
तो चिंता किस बात की है।
जिसके शीष पर गुरु नानक जी का आशीर्वाद,
उसकी नैया पार है।।
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...
4. नानक नीच कहे विचार,
वारेया ना जावां एक वार,
जो तुध भावे साईं भली कार,
तू सदा सलामत निरंकार।।
गुरुपर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
5. हम तेरे हैं गुरुवर,
चरणों में रहते हैं तेरे,
तेरा हाथ चाहते हैं सिर पर,
सारे बिगड़े काम बनाएगा तू ही मेरे।।
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।।
6. नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर
ढेर सारी बधाईयां
7. प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं !
8. राज करेगा खालसा
बाके रहे ना कोए
वाहेगुरु जी का खालसा
वाहे गुरु जी की फतेह
हैप्पी गुरु नानक जयंती…
9. सतिगुरु नानकु प्रगटिआ मिटी धुंधु जगि चानणु होआ,।
जिउ करि सूरजु निकलिआ तारे छिपे अंधेरु पलोआ, ।
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं ।।
10. हो लख-लख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा
दीये का बाती संग रिश्ता जैसा
हैप्पी गुरु नानक जयंती
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)