Swapana Shastra: सपने में इन 5 पक्षियों के दिखने का क्या होता है अर्थ? करते हैं सुनहरे दिनों की ओर इशारा, स्वप्न शास्त्र में बताया गया है रहस्य
Swapana Shastra in Hindi: सपने में अगर आपको कई तरह के पक्षी नजर आएं तो उसका क्या अर्थ होता है. आज हम इस बारे में आपको विस्तार से बताने वाले हैं.
Sapne Mein Pakshiyon ke Dikhne ka Arth: सपनों की दुनिया भी बड़ी विचित्र होती है. सोते समय सपनों में क्या दिख जाए, कोई नहीं बता सकता. कई बार ऐसे सपने दिख जाते हैं, जो हमें खुशी से सराबोर कर देते हैं. वहीं कई बार ऐसे स्वप्न भी नजर आ जाते हैं, जिसे देखकर हम डर जाते हैं. सुबह उठने पर हम उन सपनों का अर्थ ढूंढने लग जाते हैं लेकिन कुछ समझ नहीं आता. आज हम आपको सपने में 5 अलग-अलग तरह के पक्षी दिखने के अर्थ के बारे में बताते हैं.
सपने में पक्षियों के दिखने का अर्थ
उल्लू दिखने का अर्थ
सपने में उल्लू का नजर आना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है. ऐसे में अगर आप सपने में उल्लू को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपको निकट भविष्य में धनलाभ होने जा रहा है. इससे आपके करियर को पंख भी लग सकते हैं.
सपने में नीलकंठ का नजर आना
नीलकंठ पक्षी को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. इस सपने को दिखने का अर्थ होता है कि जिन लोगों की अब तक शादी नहीं हुई है, उनके घर विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर जल्द ही विवाह का प्रस्ताव आ सकता है.
मोर दिखने का मतलब
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, सपने में मोर नजर आने का अर्थ जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. अगर सपने में सफेद मोर दिख जाए तो कहने ही क्या. इसका अर्थ होता है कि आपके घर में नए वाहन या संपत्ति का आगमन हो सकता है.
सपने में हंस का दिखना
सपने में हंस का तैरते दिखना, हंसों का जोड़ा नजर आना या उन्हें दाना खिलाते हुए देखना शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस तरह के सपने दिखने का अर्थ कोई मांगलिक कार्य शुरू होने का संकेत देना होता है. वहीं सपने में मरा हुआ या काला हंस दिखना अशुभ माना जाता है.
तोते का नजर आना
सपने में तोते को दिखना शुभ माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में इस तरह के तोते दिखने का अर्थ होता है कि घर पर नए मेहमान का आगमन होने वाला है. यह वैवाहिक जीवन में मधुर संबंधों के प्रगाढ़ होने का सबूत भी होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)