Masik Durga Ashtami 2025: मासिक दुर्गा अष्टमी मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए बेहद खास मानी गई है. यहां जानिए डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
Trending Photos
Masik Durga Ashtami 2025: दुर्गा अष्टमी हर महीने के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की 8वीं तिथि यानी अष्टमी को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2025 की पहली मासिक दुर्गा अष्टमी मंगलवार, 7 जनवरी को मनाई जाएगी. मासिक दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के भक्त व्रत रखकर विधि-विधान से आदि शक्ति जगदम्बा की उपासना करते हैं. कहते हैं कि मां दुर्गा की उपासना हर प्रकार की मनोकामना पूरी होती है.आइए अब जानते हैं मासिक दुर्गा अष्टमी व्रत के लिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और खास उपाय.
मासिक दुर्गाष्टमी जनवरी 2025 शुभ मुहूर्त
अष्टमी तिथि की शुरुआत: 6 जनवरी 2025, शाम 6:23 बजे
अष्टमी तिथि का समापन: 7 जनवरी 2025, शाम 4:26 बजे
उदयातिथि के आधार पर मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 7 जनवरी 2025 (मंगलवार) को रखा जाएगा.
मासिक दुर्गाष्टमी पूजा विधि
स्नान और शुद्धिकरण- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहने. इसके बाद पूजा स्थान को साफ करके मां दुर्गा की प्रतिमा या चित्र को स्थापित करें. इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं. आप चाहें तो तिल के तेल का दीपक भी जला सकते हैं. इसके बाद दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. इसके अलावा "ॐ दुं दुर्गायै नमः" इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इसके बाद मां दुर्गा को फल और मिठाई का भोग लगाएं. पूजन के अंत में मां दुर्गा की आरती करें.
व्रत के दौरान याद रखें ये नियम
अगर आपने मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत रखा है तो उस दौरान फलाहार कर सकते हैं. व्रत के दौरान ताजे फल या दूध का सेवन कर सकते हैं. व्रत समाप्त होने के बाद जरूरतमंदों के बीच भोजन, कपड़े इत्यादि का दान करें.
मासिक दुर्गाष्टमी व्रत के फायदे
मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत और पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं और मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मासिक दुर्गाष्टमी व्रत सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करने वाला माना जाता है.
शत्रुओं पर विजय, रोगों से मुक्ति और दुखों से छुटकारा दिलाने में सहायक है.
संतान सुख प्राप्ति के लिए भी यह व्रत अत्यंत फलदायी माना जाता है.
इस पवित्र दिन पर श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-अर्चना करने से मां दुर्गा की कृपा सदा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)