Shaniwar Auspicious Things: शनिवार को दिख जाए इनमें से कोई भी एक चीज तो समझ लें लगने वाली है लॉटरी
Saturday Tips: शास्त्रों में सुबह के महत्व के बारे में बताया गया है. शनिवार के दिन अगर सुबह के समय आपको इन चीजों में से कोई भी एक मिल जाए, तो समझ लें कि आप पर शनि देव की कृपा बरसने वाली है.
Morning Auspicious Things: शनि देव को कर्मफल दाता और न्यायधीश के नाम से जाना जाता है. लोगों के अच्छे-बुरे कर्मों का फल शनि देव देते हैं. ऐसे में हर कोई शनि देव को प्रसन्न कर उनकी कृपा बनाए रखना चाहता है. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. ऐसे में अगर शनिवार के दिन सुबह-सुबह आपको इनमें से कोई भी एक चीज दिख जाए, तो ये आपके लिए शुभ हो सकती है. शनि देव की कृपा आप पर बरसने वाली है और आपको कष्टों से मुक्ति मिलने वाली है. आइए जानें इन चीजों के बारे में.
भिखारी का दिखना- शनिवार की सुबह अगर आपके घर कोई निर्धन व्यक्ति या भिखारी आ जाए या फिर दिख जाए, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. ऐसे में अगर आप उस समय उसकी मदद करेंगे,तो शनिदेव आपसे प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. वहीं, इस दिन भिखारी या गरीब को भगाने से शनिदेव रुष्ट हो जाते हैं.
सफाई करने वाला- शनिवार के दिन घर के पास सफाई कर्मचारी का दिखना भी शुभ संकेत माना जाता है. अगर आपको कोई सफाई कर्मचारी दिखा जाए या फिर घर आए तो उसे कुछ पैसे अवश्य दें. ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी और उन्नति के मार्ग खुलेंगे.
काले कुत्ते का दिखना- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन काले कुत्ते का दिखना भी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जो लोग कुत्ते को खाना खिलाते हैं शनिदेव उनसे प्रसन्न रहते हैं. शनिवार के दिन शनि मंदिर के बाहर अगर कावा कुत्ता दिखाई दे तो उसे तेल चुपड़ी रोटी अवश्य खिलाएं. इससे न सिर्फ शनि देव बल्कि राहु और केतु भी प्रसन्न होते हैं.
काला कौवा- शनिवार के दिन घर के आगन में काला कौवा पानी पीते दिख जाए, तो इसे शुभ माना जाता है. वहीं, अगर घर पर आकर बैठ जाए, तो भी शुभ समाचार की संभावना होती है.
काली गाय के दर्शन होना- शनिवार के दिन काली गाय के दर्शन होना भी शुभ माना गया है. अगर किसी जरूरी काम से जाते समय काली गाय दिख जाए, तो आपको उस कार्य में सफलता जरूर मिलेगी. वहीं, इस दिन घर पर काली गाय का आना भी शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर