Shravan Maas 2022 Start Date: श्रावण मास को हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. सावन महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है. इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है और यह 12 अगस्‍त तक 2022 तक चलेगा. सावन महीने में शिवजी की पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस साल सावन का महीना 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. शिवजी इन राशि वाले जातकों को खूब उन्‍नति और पैसा देंगे. आइए जानते हैं भोलेनाथ की विशेष कृपा पाने वाली ये राशियां कौनसी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृष राशि: सावन का महीना वृष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ फल देने वाला है. इन जातकों की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा. नई नौकरी, पदोन्‍नति, आय में वृद्धि होने के पूरे योग हैं. लंबे समय से रुके काम इस महीने धड़ाधड़ बनेंगे. कारोबारियों की बड़ी बिजनेस डील हो सकती है. सावन के सभी सोमवार में शिवलिंग का अभिषेक करें. 


यह भी पढ़ें: Astro remedies: बार-बार लगती है चोट या होते हैं एक्‍सीडेंट के शिकार? ये छोटा सा उपाय देगा बड़ी राहत


मिथुन राशि: सावन मास में मिथुन राशि के जातकों पर शिवजी की जमकर कृपा बरसने वाली है. इन जातकों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. नई नौकरी मिल सकती है या प्रमोशन हो सकता है. व्‍यापारी इस महीने में तगड़ा मुनाफा कमाएंगे. यदि घर-गाड़ी या कीमती वस्‍तु खरीदने की योजना है तो इस महीने पूरी हो जाएगी. विदेश से धन लाभ होगा. 


यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2022: 2025 तक बचकर रहें इस राशि के लोग, शनि करेंगे जमकर परेशान! जानें वजह और बचने के उपाय


कर्क राशि: सावन का महीना कर्क राशि के जातकों को पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा सब कुछ देगा. लंबे समय से जिन चीजों का इंतजार था, वो अब मिलेंगी. किस्‍मत की मदद से सारे काम पूरे होते जाएंगे. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. रुका हुआ पैसा मिल जाएगा. सुकून देने वाली कोई अच्‍छी खबर भी मिल सकती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)