Trending Photos
astrological remedies to avoid accident: दुर्घटनाएं कभी तो छोटी-मोटी चोट देकर जाती हैं लेकिन कई बार जानलेवा भी साबित होती हैं. यदि बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हों तो इनसे बचने के लिए कुछ उपाय जरूर कर लेने चाहिए. कुंडली में मंगल, शनि, राहु की अशुभ स्थिति ऐसी दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होती है. सड़क दुर्घटनाओं, गिरने आदि से लगीं चोटों के अलावा भी कुछ लोगों को अक्सर किसी न किसी चोट के कारण खून निकलता रहता है. इन लोगों को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि इसके पीछे कुंडली के अशुभ ग्रह कारण होते हैं.
ज्योतिष में मंगल, शनि और राहु को दुर्घटनाकारक ग्रह बताया गया है. यदि कुंडली में ये 3 गड़बड़ स्थिति में हों तो जातक को अक्सर चोट लगती रहती है. शनि, मंगल का अशुभ प्रभाव व्यक्ति को सड़क दुर्घटना, गिरने या अन्य किसी कारण से चोट देता है. कई बार बेवजह के झगड़े भी मार-पीट तक उतर आते हैं तो वहीं अन्य कारणों से भी व्यक्ति के शरीर से खून बहता है. ऐसे में इन स्थितियों से बचने के लिए ग्रह शांति के अलावा कुछ अन्य उपाय भी कर लेना बेहतर होता है.
यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2022: 2025 तक बचकर रहें इस राशि के लोग, शनि करेंगे जमकर परेशान! जानें वजह और बचने के उपाय
ज्योतिष में वैसे तो ऐसी स्थितियों से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं लेकिन इसमें सबसे प्रभावी उपाय है रक्तदान. रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर से खून भी निकल जाता है और इससे किसी की जिंदगी भी बच जाती है. इसलिए रक्तदान को महादान भी कहा गया है. रक्तदान करने से रक्त के बहने का योग खत्म हो जाता है और व्यक्ति का चोटों-दुर्घटनाओं से बचाव भी होता है. इसके अलावा रक्तदान करने से शरीर भी स्वस्थ रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)