Shani Jayanti 2022 and Vat Savitri Vrat 2022: 30 मई यानी कि आज शनि जयंती है. ज्‍योष्‍ठ महीने की अमावस्‍या को शनि जयंती मनाई जाती है और इस साल यह सोमवती अमावस्‍या है. यह साल की आखिरी सोमवती अमावस्‍या है यानी कि इसके बाद पूरे साल में कोई भी अमावस्‍या सोमवार के दिन नहीं पड़ेगी. इसके अलावा आज वट सावित्री व्रत भी रखा जाएगा. इसके अलावा एक और कमाल का संयोग यह भी है कि 30 साल बाद शनि जयंती के दिन शनि ग्रह अपनी ही राशि कुंभ में मौजूद हैं. कुल मिलाकर ग्रह-नक्षत्रों और तिथियों का यह संयोग कुछ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. यह स्थिति 4 राशियों पर राजयोग बना रही है, जो उन्‍हें तगड़ा लाभ पहुंचाएगी. 


इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है शनि जयंती 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष राशि: मेष राशि वालों को शनि देव की कृपा से हर काम में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इन लोगों को तगड़ा धन लाभ होने के योग हैं. यात्रा पर जा सकते हैं. जो जातक नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए यह दिन बेहद शुभ है. 


कर्क राशि: कर्क राशि वालों को शनि देव की कृपा से पर्याप्‍त धन प्राप्‍त होगा. इससे उनकी कई आर्थिक समस्‍याएं सुलझ जाएंगी. वर्कप्‍लेस पर लाभ होगा. सम्‍मान मिलने के योग हैं. 


तुला राशि: तुला राशि वालों को शनि देव कई नए रास्‍तों से धन लाभ कराएंगे. बड़ी सफलता हाथ लग सकती है. नई जॉब का ऑफर आ सकता है, जो आपको भविष्‍य में बहुत लाभदायी साबित होगा. व्‍यापारियों को बड़ा ऑर्डर या कॉन्‍ट्रेक्‍ट मिल सकता है. 


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों पर भी शनि मेहरबान रहेंगे. करियर में लाभ होगा. नौकरी करने वालों को नई जॉब पाने के रास्‍ते खुल सकते हैं. व्‍यापारियों को किसी काम में सफलता मिल सकती है. धन लाभ होगा. 



यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope: 30 दिन तक किस्‍मत होगी इन राशि वालों पर मेहरबान! पढ़ें अपना मासिक अंक राशिफल


साढ़े साती-ढैय्या झेल रहे जातक कर लें उपाय 


शनि जयंती का दिन ऐसे जातकों के लिए बेहद खास है, जो शनि की महादशा झेल रहे हैं. जिन जातकों पर साढ़े साती और ढैय्या चल रही है, उन्‍हें आज शनि मंदिर जाकर तेल, काली तिल, उड़द का दान करना चाहिए. शनि चालीसा पढ़ना चाहिए. जरूरतमंद व्‍यक्ति को काले कपड़े, काली तिल, काले छाते, जूते का दान कर सकते हैं. वहीं पितृ दोष से परेशान जातकों को आज तर्पन, स्‍नान-दान करना चाहिए. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)