Sade Sati Dhaiyaa Remedies: शनि को क्रूर ग्रह माना गया है. शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं, इसलिए शनि अशुभ हों तो जातक कई मुसीबतें-संकट झेलता है. हालांकि शनि हमेशा ही अशुभ फल नहीं देते हैं. यदि जातक के कर्म अच्‍छे हों तो शनि शुभ फल भी देते हैं. यहां तक कि जातक अच्‍छे कर्म करे और उसकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्‍छी हो तो साढ़े साती और ढैय्या जैसी महादशा में भी व्‍यक्ति खूब तरक्‍की करता है. लाभ और मान-सम्‍मान पाता है. 


बर्बाद कर देता है शनि का प्रकोप 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो ऐसे काम बिल्‍कुल नहीं करने चाहिए, जो शनि को नापसंद हों. वरना शनि की बुरी नजर जीवन में गरीबी, बीमारियों, मान हानि, धन हानि का कारण बनती हैं. इसके अलावा अशुभ शनि व्‍यक्ति को गलत काम करने पर मजबूर कर देता है. वह बुरी संगत में पड़ जाता है. कुल मिलाकर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है. लिहाजा गरीबों-कर्मचारियों का शोषण न करें. असहायों का अपमान न करें. बेजुबान जानवरों को न सताएं. किसी को धोखा न दें. 


यह भी पढ़ें: Shani Dev: 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं शनि देव, क्‍या आप भी हैं इन लकी लोगों में शुमार?


शनि की कृपा पाने के लिए करें ये काम 


- शनि की कृपा पाने का सबसे अच्‍छा तरीका है गरीबों-असहायों की मदद करना. शनि देव हमेशा ऐसे लोगों पर मेहरबान रहते हैं जो गरीबों, असहायों, जरूरतमंदों और महिलाओं की मदद करते हैं. ऐसे काम करने से बड़े से बड़ा शनि दोष भी दूर हो जाता है. 


- बेजुबान जानवरों की सेवा करने वाले, उन्‍हें भोजन-पानी देने वाले लोगों पर शनि हमेशा कृपा करते हैं. 


- ऐसे लोग जो खूब मेहनत करते हैं, ईमानदारी से अपना काम करते हैं. उन पर शनि हमेशा मेहरबान रहते हैं. 


यह भी पढ़ें: Shani Vakri 2022: आज हो रहा 'महाबदलाव', शनि चलेंगे उल्‍टी चाल! किन राशियों पर होगा सबसे ज्‍यादा असर?


- जो लोग हमेशा सफाई से रहते हैं. जिनके नाखून साफ रहते हैं, उन्‍हें भी शनि कभी परेशान नहीं करते हैं. 


- जो लोग मांसाहार, शराब का सेवन करने वाले, जुआ-सट्टा खेलने वाले लोग शनि देव को बिल्‍कुल पसंद नहीं है. इसलिए इन चीजों से भी हमेशा बचें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)