Guru Vakri 2022 in July, Guru Retrograde: धन-वैभव, सौभाग्‍य देने वाले ग्रह गुरु (Jupiter) अब उल्टी चाल चलने वाले हैं. वे अपनी ही राशि मीन में 29 जुलाई से वक्री होंगे. गुरु ने 13 अप्रैल 2022 को मीन राशि में गोचर किया था. गुरु के वक्री होने का अच्‍छा-बुरा सभी राशियों पर होगा. इस मामले में 4 राशि वाले लकी साबित होंगे क्‍योंकि वक्री गुरु इन पर अपनी कृपा बरसाएंगे. 


वक्री गुरु इन राशियों को देंगे लाभ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि : वक्री गुरु वृषभ राशि के जातकों को खूब लाभ देंगे. आर्थिक संपन्‍नता बढ़ेगी. मोटे पैकेज वाली नई नौकरी मिल सकती है या वेतन वृद्धि हो सकती है. कारोबार में खूब लाभ होगा. परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. सेहत अच्‍छी रहेगी. 


मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों के लिए भी वक्री गुरु अनुकूल फल देंगे. थोड़ी सी कोशिशें भी बड़ा लाभ देंगी. करियर में कोई व्‍यक्ति मदद करेगा, जो बहुत फायदेमंद साबित होगी. 


यह भी पढ़ें: July 2022 Horoscope: जुलाई में बंपर कमाई करेंगे ये 4 राशि वाले लोग! मासिक टैरो राशिफल से जानें अपना हाल


कर्क राशि : गुरु की वक्री चाल कर्क राशि वाले लोगों के लिए शानदार समय लाएगी. उन्‍हें यह समय पद-पैसा-प्रतिष्‍ठा सब कुछ देगा. रुका हुआ पैसा मिलेगा. अटके काम बनेंगे. निवेश से लाभ होगा. 


यह भी पढ़ें: Monthly Horoscope July 2022: इन तारीखों में जन्‍मे लोगों के लिए बेहद शुभ है जुलाई 2022! पढ़ें मासिक अंक राशिफल



कुंभ राशि : मीन राशि में वक्री हो रहे गुरु कुंभ राशि वालों को फायदा देंगे. व्‍यापार में सफलता मिलेगी. नौकरी करने वालों को भी लाभ होगा. निवेश से अच्‍छा रिटर्न मिलेगा. सक्रियता बढ़ेगी जो आपको लोकप्रियता दिलाएगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)