Ghatasthapana 2022 Shubh Muhurat: अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से 9 दिन की नवरात्रि शुरू होती हैं. इस साल 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही हैं. अश्विन माह की नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी की सवारी पर हो रहा है. मां दुर्गा 9 दिन तक अपने भक्‍तों के बीच रहेंगी और 5 अक्‍टूबर को प्रस्‍थान करेंगी. 25 सितंबर को घट स्‍थापना का शुभ मुहूर्त है. आइए जानते हैं मां का आगमन किस सवारी पर होगा और कलश स्‍थापना का शुभ मुहूर्त क्‍या है. 


हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल की शारदीय नवरात्रि बेहद खास है. मां दुर्गा का आगमन इस साल हाथी पर हो रहा है. जब नवरात्रि सोमवार से शुरू होती हैं, तो मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होता है. मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बहुत शुभ माना जाता है. मां दुर्गा की यह सवारी अपार सुख-समृद्धि लेकर आती है. इससे शांति और सुख का माहौल बनता है. इस लिहाज से यह नवरात्रि देश और देशवासियों के लिए बेहद शुभ साबित होंगी. 


शारदीय नवरात्रि 2022 घट स्थापना


शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 26 सितंबर को होगा और 5 अक्टूबर तक चलेगी. प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर की तड़के सुबह 03:24 बजे से 27 सितंबर की सुबह 03:08 बजे तक रहेगी. इस बीच घटस्‍थापना मुहूर्त 26 सितंबर की सुबह 06:20 बजे से 10:19 बजे तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त 26 सितंबर की सुबह 11:54 बजे से दोपहर 12:42 बजे तक रहेगा. 


शारदीय नवरात्रि 2022 की तिथियां


नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है और हर दिन मां के एक रूप को समर्पित है. 
26 सितंबर 2022, पहला दिन - मां शैलपुत्री पूजा
27 सितंबर 2022, दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
28 सितंबर 2022, तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा पूजा
29 सितंबर, चौथा दिन - मां कुष्मांडा पूजा, विनायक चतुर्थी, उपांग ललिता व्रत
30 सितंबर, पांचवां दिन - पंचमी, मां स्कंदमाता पूजा
1 अक्टूबर, छठा दिन - षष्ठी, माता कात्यायनी पूजा
2 अक्टूबर 2022, सातवां दिन - सप्तमी, मां कालरात्रि पूजा
3 अक्टूबर 2022, आठवां दिन - दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा, महानवमी
4 अक्टूबर 2022, नौवां दिन - महानवमी, शारदीय नवरात्रि का पारण
5 अक्टूबर, दसवां दिन - दशमी, दुर्गा विसर्जन और विजयादशमी (दशहरा)


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें