Signature Astrology: तमाम औपचारिकताएं हस्‍ताक्षर (Signature) किए बिना पूरी नहीं होती है, फिर चाहे वह नौकरी हो, व्‍यापार हो या फिर बैंक में खाता ही क्‍यों न खुलवाना हो. लेकिन ये सिग्‍नेचर केवल आपकी सहमति नहीं दर्शाते हैं, बल्कि आपकी पर्सनालिटी (Personality) के बारे में भी कई खास बातें बताते हैं. ज्‍योतिष में तो पूरी की पूरी एक शाखा ही सिग्‍नेचर पर आधारित है. सिग्‍नेचर एस्‍ट्रोलॉजी (Signature  Astrology) में व्‍यक्ति के  हस्‍ताक्षर के जरिए उसके स्‍वभाव-व्‍यवहार के बारे में काफी कुछ बताया जाता है. आइए आज कुछ ऐसी ही बातें जानते हैं, जिनके जरिए आप अपने बारे में जान सकते हैं. 


सिग्‍नेचर से जानें अपना स्‍वभाव 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- ऐसे लोग जो अपने साइन करने के दौरान एक बार भी पेन ऊपर नहीं उठाते हैं, यानी कि एक बार में ही पूरा हस्‍ताक्षर कर देते हैं. ऐसे लोग परंपरा में भरोसा करने वाले होते हैं. साथ ही इन लोगों के ढेर सारे दोस्‍त होते हैं. 


- जिन लोगों के हस्‍ताक्षर में सारे अक्षर साफ नजर आएं, ऐसे लोग स्‍वभाव से बेहद पारदर्शी होते हैं. इन्‍हें आसानी से समझा जा सकता है.  


- जो लोग हस्‍ताक्षर करते समय अक्षरों को बहुत तोड़-मरोड़कर ऐसे लिखें कि उन्‍हें पहचानना मुश्किल हो, ऐसे लोग रहस्‍यमयी प्रवृत्ति के होते हैं. ऐसे लोगों के साथ लंबा समय गुजारने के बाद भी उन्‍हें असलियत में पहचान पाना मुश्किल होता है. ये लोग चालाक और तेज भी होते हैं. 


यह भी पढ़ें: Astrology: इन 5 राशि वालों पर कर सकते हैं आंख बंद करके भरोसा, क्‍या आपके आसपास भी हैं?


- हस्‍ताक्षर करते समय अक्षरों को नीचे से ऊपर की ओर लिखना व्‍यक्ति के उत्‍साही होने का संकेत है. ऐसे लोग बड़े सपने देखते हैं और उन्‍हें पूरा भी करते हैं. 


- वहीं जो लोग हस्‍ताक्षर करते समय अक्षरों को नीचे की ओर लाएं, उनका जिंदगी के प्रति रवैया काफी निराशात्‍मक रहता है. 


- जो लोग पेन को बहुत गड़ाकर सिग्‍नेचर करते हैं, वे स्‍वभाव से बहुत जिद्दी और बेबाक होते हैं.  


- सिग्‍नेचर में बिंदी का इस्‍तेमाल करने वाले लोग दूसरों पर आसानी से भरोसा नहीं करते हैं और जिस काम को हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)