Weak Sun In Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के जरिए व्यक्ति के बारे में कई ऐसी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जो उसके जीवन में कई प्रकार से प्रभाव डालता है. जैसे कि कुंडली में सूर्य की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना. दरअसल किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की स्थिति जीवन पर गहरा प्रभाव डालती है. यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर है तो उस पर कई प्रकार की मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. आइए विस्तार में कुंडली में सूर्य की कमजोरी स्थिति के संकेतों के बारे में जानें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छाशक्ति की कमी


अगर किसी व्यक्ति के कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो उसमें इच्छाशक्ति की कमी आने लगती है. यही वजह है कि व्यक्ति को हर कार्य में असफलता हासिल होने लगेगी.


कोशिश करने में कमी


अगर किसी कार्य को करने में व्यक्ति की उस कोशिश में कमी आने लगे तो समझ जाए कि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो रही है. ऐसे में अलर्ट होने की आवश्यकता है.


कॉन्फिडेंस में कमी


पहले जैसा किसी भी कार्य को करने में कॉन्फिडेंट नहीं दिखा पा रहे तो समझ जाए कि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो गई है.


स्वास्थ्य समस्या


यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो अचानक ही स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहे.


खुद पर विश्वास नहीं रख पाना


यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होने लगे तो किसी भी कार्य को पूरा करने में अन्य की मदद लेने की जरूरत पड़ने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि खुद में आत्म निर्भरता की कमी आने लगती है.


पिता के साथ अच्छा संबंध नहीं रह पाना


यदि सूर्य की स्थिति कमजोर हो तो पिता के साथ अच्छा संबंध नहीं रहता. उनकी किसी भी बात का भरोसा कर पाना मुश्किल लगने लगता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)